भोपाल। विख्यात पत्रकार मामाजी माणिकचन्द्र वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष का समापन समारोह 07 अक्टूबर, बुधवार को शाम 4:00 बजे दिल्ली में आयोजित है। समारोह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर संबोधित करेंगे। समारोह का सीधा प्रसारण विश्व संवाद केंद्र, मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज और पांचजन्य के यूट्यूब चैनल पर किया जायेगा। समारोह का आयोजन इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र दिल्ली, पांचजन्य, विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश और स्वदेश (ग्वालियर, भोपाल, इंदौर) समूह की ओर से किया जा रहा है।
ये भी पढ़िये
उल्लेखनीय है कि हिन्दी पत्रकारिता के प्रमुख हस्ताक्षर माणिकचन्द्र वाजपेयी उपाख्य ‘मामाजी’ की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में वर्षभर देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित हुए। सबसे पहला कार्यक्रम विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश की ओर से भोपाल में आयोजित किया गया। उसके बाद मामाजी माणिकचन्द्र वाजपेयी जन्मशती समारोह समिति के तत्वावधान में अनेक स्थानों पर व्याख्यान, विमर्श, परिचर्चा के माध्यम से माणिकचन्द्र वाजपेयी की पत्रकारिता और उनके व्यक्तिगत जीवन पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसी श्रृंखला में 07 अक्टूबर को उनके जयंती प्रसंग पर नयी दिल्ली में जन्मशताब्दी वर्ष का समापन समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत है। समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर करेंगे। समारोह का सीधा प्रसारण विश्व संवाद केंद्र, मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज और पांचजन्य के यूट्यूब चैनल पर किया जायेगा।
लाइव प्रसारण के लिंक
विश्व संवाद केंद्र, मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज का लिंक
पांचजन्य के यूट्यूब चैनल का लिंक
संपर्क
डॉ. राघवेन्द्र शर्मा
निदेशक, विश्व संवाद केंद्र, मध्यप्रदेश