Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeखेल की दुनियाअपनी परवरिश एवं अपने पसंदीदा यादों के बारे में मनीष पांडे ने...

अपनी परवरिश एवं अपने पसंदीदा यादों के बारे में मनीष पांडे ने दिल खोल कर बताया

आर्मी किड्स बेहद अनुशासित परवरिश के लिए जाने जाते हैं। शानदार बल्लेबाज और आईपीएल मैच–विनर मनीष पांडे भी इससे अछूते नहीं लेकिन अनुशासन के प्रति बगावत करने वाले ज्यादातर बच्चों के उलट, पांडे इसी अनुशासित परिवेश में पले–बढ़े।

पावर हिटर याद करते हुए बताते हैं, “हमारी दिनचर्या बेहद सख्त थी। हमसे रोज सुबह 5 बजे उठ जाने और क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरु करने के लिए सुबह 6 बजे तक ग्राउंड पर होने की उम्मीद की जाती थी। फिर पूरा दिन स्कूल में बिताने के बाद, हम वापस आते, थोड़ा आराम करते और फिर होमवर्क करते। करीब 4:30 (साढ़े चार) बजे, हम फिर से मैदान पर होते।”

“सच कहूँ तो मुझे अनुशासित जीवनशैली पसंद थी। मेरे लिए यह इसलिए भी खास था क्योंकि मेरे पिता जी मेरे साथ खेला करते थे। वे घंटों तक मेरे लिए गेंद डाला करते और यहां तक कि वे मैदान पर जवानों को भी बुला लेते और वे जवान मेरे साथ क्रिकेट खेला करते। वह शानदान समय था।”

क्या पांडे ऐसा ही जीवन जीना चाहते थे? वे स्वीकार करते हुए कहते हैं, “मैं ऐसा ही चाहता था, और आज भी ऐसा ही चाहता हूँ, मुझे आर्मी लाइफ बेहद पसंद है। मुझे मेरे पिता जी की यूनीफॉर्म, उनके जीने का तरीका, देश के लिए उनका प्यार, बहुत पसंद था। काफी समय तक मैं आर्मी ज्वाइन करना चाहता था। ये तो मेरे पिताजी थे जिन्होंने मेरे क्रिकेटर बनने का ख्वाब देखा था। जब मैं 15-16 साल का हुआ, तब– तक मेरा प्रदर्शन अच्छा होने लगा था और मैं राज्य के लिए खेलने लगा था। उस समय मुझे एहसास हुआ कि मैं क्रिकेट में करिअर बना सकता हूँ।”

बिल्कुल, आर्मी लाइफस्टाइल में मस्ती और अनुशासन दोनों है। पांडे बताते हैं, “मुझे एक रेजिमेंट याद है जिसके प्रतिबंधित क्षेत्र में सेना के अद्भुत टैंक रखे गए थे– बच्चे इन्हें सिर्फ फिल्मों में ही देख पाते थे। मैं अपने दोस्तों को लेकर इस इलाके में चला गया और बहुत मस्ती की। इससे न सिर्फ मुझे परेशानी हुई बल्कि इस क्षेत्र के प्रभारी जवान को भी इतनी कड़ी सज़ा मिली कि उन्होंने मुझसे एक महीने तक बात नहीं की!”

सबसे गंभीर था बचपन का अधूरा रोमांस। “आर्मी फैमली होने की वजह से, हमें हर साल शिफ्ट करना पड़ता था। मुझे ऐसा करना अच्छा लगता था– नए लोगों से मिलना, नए दोस्त बनाना, अलग– अलग संस्कृतियों से सीखना।”

“लेकिन मुझे अपने किशोरावस्था की एक घटना याद है। हम रेलवे स्टेशन पर थे और सेना के कुछ परिवार हमें विदा करने आए थे। मुझे जिस लड़की पर क्रश था वह भी अपने पिताजी के साथ आई थी। तो आप कह सकते हैं कि वह पूरी तरह से डीडीएलजे पल था! सिवाए इसके कि ‘जा सिमरन जा’, कहने की बजाए उसके पिताजी ने उसका हाथ पकड़ा और कहा, ‘पीछे हटो, अभी तुम बहुत छोटी हो’!

पांडे के जीवन और उनके क्रिकेटर बनने की जर्नी से जुड़े ऐसे ही अन्य रोमांचक किस्सों के लिए क्रिकबज़ के शो स्पाइसी पिच का नवीनतम एपिसोड देखें। यह एपिसोड क्रिकबज़ की वेबसाइट के साथ– साथ एप पर शनिवार, 16 मई से उपलब्ध है ।

लिंक: Manish Pandey Episode

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार