भोपाल। गत वर्षों की भांति इस बार भी 22-23 फरवरी, 2020 (शनिवार-रविवार, चतुर्दशी-अमावस्या, कृष्ण पक्ष, माघ, विक्रम संवत 2076) को “भारत का अभ्युदय : मीडिया की भूमिका” पर केन्द्रित “मीडिया महोत्सव-2020” का आयोजन भोपाल में होना सुनिश्चित हुआ है l इस महोत्सव में पांच चौपाल – संपादक चौपाल, लेखक चौपाल, डिजिटल मीडिया चौपाल, परम्परागत मीडिया चौपाल एवं जन-संवाद चौपाल का आयोजन होगा l इसके साथ ही परिवार चौपाल एवं व्यंजन व मनोरंजन चौपाल भी होगा। इन विविध चौपालों एवं विभिन्न चर्चा सत्रों में “भारत अभ्युदय” के विविध आयामों – विश्व में भारतीय नैरेटिव की स्थापना और मीडिया की भूमिका, ग्रामीण अभ्युदय, सांस्कृतिक-आध्यात्मिक अभ्युदय, आर्थिक-राजनीतिक अभ्युदय, ज्ञान-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अभ्युदय आदि विषयों पर विमर्श होगा l
आयोजक – ‘’भारतीय नैरेटिव की विश्व में स्थापना : मीडिया की भूमिका, वैदिक संस्कृति का सनातन प्रवाह और जनजातीय संस्कृति, राष्ट्रीय समस्याएं और संचारकों की भूमिका, कैसा हो भारत का संचार’’ जैसे विषयों पर आपके साथ विचार साझा करना चाहते
हैं l
विदित हो कि मीडिया और समाज के संबंधों की बेहतरी के लिए वर्ष 2012 में मीडिया चौपाल की शुरुआत हुई थी l तब से अब तक भोपाल (2012-13), दिल्ली (2014), ग्वालियर (2015), हरिद्वार (2016), चित्रकूट (2017) और भोपाल (2018) में आयोजित होता रहा है l इस बार और अधिक विस्तृत, व्यापक और प्रभावी रूप में आयोजन की योजना है l संचारकों के नेटवर्किंग, क्षमता संवर्धन और सशक्तिकरण के साथ ही मीडिया का भारतीयकरण व मानवीयकरण, समाजीकरण और सकारात्मकता मीडिया महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य है l दो दिवसीय मीडिया महोत्सव 5 चौपालों, लगभग 8 विमर्श सत्रों, मीडिया प्रदर्शनी, मीडिया प्रतियोगिता और मीडिया कन्सर्ट और व्यंजन उत्सव के साथ अगले पड़ाव के लिए विराम लेगा l
पूर्व आयोजनों में निस्केयर (सीएसआईआर) के साथ ही मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, जनसंपर्क विभाग (मध्यप्रदेश शासन), माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली, कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन, अर्घ्यम फाउंडेशन, इंडिया वाटर पोर्टल, दिव्य प्रेम सेवा मिशन, भारतीय विज्ञान लेखक एसोसिएशन, राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच, स्पंदन, ब्रह्माकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय आदि संस्थानों का सहयोग मिलता रहा है l इस बार भी कुछ और नये संस्थानों – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, एम्प्री-सीएसाईआर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, प्रजातंत्र एवं स्वदेश समाचार-पत्र समूह आदि संस्थानों के सहयोग से इस आयोजन को भव्य-दिव्य रूप देने का प्रयास है l
सम्पूर्ण आयोजन में प्रतिनिधित्व देकर हमारे प्रयासों को फलीभूत करें l आपकी सक्रिय और प्रभावकारी भागीदारी से ही आयोजन को सार्थकता मिलेगी l कृपया अपनी सहभागिता से *मीडिया महोत्सव 2020* को सहयोग करने का कष्ट करें l
यह सम्पूर्ण आयोजन विभिन्न संस्थाओं और विशिष्ट महानुभावों के सहयोग-सौजन्य से हो रहा है। इसमें आपकी भागीदारी और प्रायोजक/सहयोगी के रूप में आपकी भूमिका की अपेक्षा है। कृपया अपनी रुचि, सुझाव, भूमिका और जिज्ञासा के लिए संपर्क करें-
mediamahotsav@gmail.com,
http://mediamahotsav.org/
या 9425008648, 9425014260, 8319037385
डा. अनिल सौमित्र
(सचिव, आयोजन समिति )