फिल्म ‘हो गया दिमाग का दही’ यह फिल्म भारत में सिनेमाघरों में 16 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म को लेकर सिनेमा प्रेमियों की दिलचस्पी भी बढती जा रही है। यहां तक कि विदेशी मीडिया ने भी इस फिल्म को भरपूर कवरेज दिया है। पाकिस्तानी अखबारों ने इस फिल्म को दो तरह से कवर किया है। एक तो यह कि कादर खान इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं और उनकी वापसी को लेकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्वीट को भी अहमियत दे रहे हैं। दूसरी, फिल्म के गाने, फिल्म की रिलीज और फिल्म में इस्तेमाल तकनीक को भी उर्दू और अंग्रेजी मीडिया ने अपना विषय वास्तु बनाया है।
कराची से छपने वाले उर्दू रोजनामा जंग ने कादर खान दस बरस बाद फिल्म ‘हो गया दिमाग का दही’ में जलवागर होंगे के शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की। इस रिपोर्ट में कहा गया कि नामवर सहाफी और फिल्म के निर्माता संतोष भारतीय की इस फिल्म में कादर खान के साथ ओम पूरी, संजय मिश्रा, रज्जाक खान, अमिता नागिया अपनी अदाकारी का जौहर दिखाएंगे।
पाकिस्तान की ही वेब टीवी मीडिया-1 ने फिल्म और कादर खान से सम्बंधित दो रिपोर्ट और उनके इंटरव्यू का एक हिस्सा प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जब वे बीमार हुए थे तो बॉलिवुड के निर्माताओं और निर्देशकों ने उनसे मुंह मोड़ लिया था। इस खबर में इस बात का खास जिक्र किया गया है कि इस बॉलिवुड की बेरुखी की वजह से उन्हें काफी तकलीफ पहुंची थी और ऐसे ही मुश्किल वक्त में निर्देशक फौजिया अर्शी ने उनके साथ काम करने की अपनी खवाहिश जाहिर की थी।
एआरवाई न्यूज ने अमिताभ बच्चन का वह ट्वीट भी प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने कादर खान की फिल्म ‘हो गया दिमाग का दही’ के साथ वापसी का स्वागत किया था। उसी तरह डंका डॉट कॉम, ग्रेट न्यूज, आदि उर्दू अखबारों और न्यूज पोर्टल ने फिल्म और कादर खान को लेकर ख़बरें प्रकाशित कीं। इस्लामाबाद, लाहौर, कराची और पेशावर से एक साथ छपने वाला अंग्रेजी अखबार दी एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने भी फिल्म और कादर खान की वापसी को लेकर दो विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की हैं। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की दूसरी रिपोर्ट कादर खान के इंटरव्यू पर आधारित है। ‘ओल्ड वाइज कादर’ की हैडिंग के साथ ये बताया गया है कि कैसे फिल्म उद्योग में जबरदस्त बदलाव आया है।
अब एक नजर खाड़ी देशों के अखबारों पर भी डालते हैं। दुबई से प्रकाशित होने वाला अंग्रेजी अखबार गल्फ न्यूज ने ‘हो गया दिमाग का दही’ को एक साफ-सुथरी कॉमेडी फिल्म करार देते हुए फिल्म में कादर खान की वापसी और अमिताभ बच्चन के ट्वीट को खबर बनाया है। डायरेक्टर फौजिया अर्शी के हवाले से कहा गया है कि आम तौर पर कॉमेडी फिल्मों में म्यूजिक पर ध्यान नहीं दिया जाता है, लेकिन इस फिल्म में रूह को छूने वाली कव्वाली भी है और आम लोगों को पसंद आने वाले रोमांटिक गाने भी हैं।
खाड़ी देशों के दूसरे अखबारों एशियन लाइट अरबिया और टाइम्स ऑफ ओमान ने भी फिल्म पर रिपोर्ट प्रकाशित की हैं। एशियन लाइट अरबिया ने कादर खान के इंटरव्यू पर आधारित एक विस्तृत रोपोर्ट प्रकाशित की है। टाइम्स ऑफ ओमान में दो एक्सक्लूसिव चीजें प्रकाशित हुई हैं। पहली, मशहूर प्लेबैक गायक मिका सिंह के बाप होना पाप है गानी को मिका सिंह के एनिमेटेड कैरीकेचर पर फिल्माने की है और दूसरी कैलाश खेर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू है। मिका सिंह सम्बंधित खबर में बताया गया है कि वह पहले गायक बन गए हैं, जिनका कैरीकेचर किसी फीचर फिल्म में इस्तेमाल हुआ है।
इस अखबार में मौला मेरे मौला के गायक कैलाश खेर का एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू भी छपा है जिसमें उन्होंने सूफी परम्परा से अपने सम्बन्ध को उजागर किया है। इस इंटरव्यू से एक और बात सामने आई जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकरी होगी, वह है शाहबाज खान की जिनपर मौला मेरे मौला फिल्माई गई है। दरसल शाहबाज खान एक बहुत ही प्रतिष्ठित संगीत घराने से सम्बन्ध रखते है।
साभार: चौथी दुनिया से