Monday, January 6, 2025
spot_img
Homeपाठक मंचहर जगह से हिन्दी गायब हो रही है मोदीजी के राज में

हर जगह से हिन्दी गायब हो रही है मोदीजी के राज में

महोदय,

अक्सर ऐसा देखने में आ रहा है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अपनी बैठकों/कार्यक्रमों के बैनर/पोस्टर एवं अतिथि नाम पट  केवल अंग्रेजी में तैयार करता है जबकि भारत अब अंग्रेजों का गुलाम नहीं हैं और राजभाषा कानून भी स्पष्ट है. हर साल कई लोग इस सम्बन्ध में शिकायतें भी करते हैं पर स्थिति में कोई सुधार नहीं है. शायद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कानून का ज्ञान ही नहीं है इसलिए प्रशिक्षण देकर जागरुकता लाने की महती आवश्यकता है.

राजभाषा अधिनियम कहता है भारत सरकार के हर कार्यालय /निकाय के लिए यह अनिवार्य है कि 'क' क्षेत्र में होने वाले सभी कार्यक्रमों/बैठकों (राष्ट्रिय /अंतरराष्ट्रीय) के बैनर/पोस्टर/आमंत्रण -पत्र/ अतिथि नामपट अनिवार्य रूप से द्विभाषी (हिन्दी-अंग्रेजी में एकसाथ) बनाए/छपवाए जाएँ और 'ख'/'' ग' क्षेत्र में त्रिभाषी रूप में (प्रांतीय भाषा /हिन्दी /अंग्रेजी एकसाथ)  

हाल ही आयोजित निम्न कार्यक्रमों के लिए के बैनर/पोस्टर एवं अतिथि नाम पट केवल अंग्रेजी में छपवाए गए गए, चित्र भी इसी क्रम में संलग्न हैं:

नई दिल्ली में 10 मार्च, 2015 को तीसरे चरण में निजी एफएम रेडियो चैनलों के पहले बैच की ई-नीलामी के लिए बोली पूर्व सम्मेलन

29 दिसंबर,2014 को नई दिल्‍ली में 'मेक इन इंडिया' पर राष्‍ट्रीय कार्यशाला

Inauguration of the Public Information Campaign, at Domkal, Murshidabad district, West Bengal on December 23, 2014 (हिन्दी का प्रयोग नहीं)

23 दिसंबर 2014 को असम के कामरूप जिले के तहत रंगिया में जन सूचना अभियान के अवसर पर निदेशालय क्षेत्रीय प्रचार के तेजपुर और बारपेटा इकाइयों द्वारा आयोजित एक रैली 

17 दिसंबर 2014 को नई दिल्ली में भारत सरकार का कैलेंडर जारी करने का अवसर (डिजिटल स्क्रीन बैनर अंग्रेजी में) 

3 दिसम्बर, 2014 को चैन्नई में पसूका और डब्ल्यूसीसी द्वारा संयुक्त रूप से "भारत की एकता और अखण्डता के लिए सरदार बल्लभभाई पटेल की भूमिका" विषय पर लेख प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र का समारोह (तमिल -हिन्दी का प्रयोग नहीं)

सूचना एवं प्रसारण (स्‍वतंत्र प्रभार), पर्यावरण, वन और जलवायु परि‍वर्तन (स्‍वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर 08 अक्‍टूबर, 2014 को नई दि‍ल्‍ली में केबल टीवी डि‍जि‍टलीकरण पर गठि‍त कार्यबल की पहली बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए

First ever Regional Community Sammelan held at Puducherry from 28th to 30th September 2014.

एक चीनी शिष्‍टमंडल 18 सितम्‍बर 2014 की नई दिल्‍ली में सूचना और प्रसारण (स्‍वतंत्र प्रभार) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन (स्‍वतंत्र प्रभार), संसदीय कार्य राज्‍यमंत्री श्री प्रकाश जावडेकर से मुलाकात 

श्री प्रकाश जावडेकर द्वारा 26 अगस्‍त, 2014 नई दिल्‍ली में 'ताना बाना जीवन का' नामक पुस्‍तक का विमोचन।

24 अगस्त 2014 को नई दिल्ली में फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा पूर्वोत्तर की सुगंध विषय पर आयोजित तीन दिवसीय फिल्म समारोह

प्रसार भारती और जर्मनी के सरकारी प्रसारक दायचे वैले के बीच 05 अगस्त, 2014 को नई दिल्ली में आपसी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कार्यक्रम।

कृपया राष्ट्रपति जी के आदेशों एवं राजभाषा कानून का पालन करवाएँ।

***

भवदीय, 

प्रवीण जैन 

ए -103, आदीश्वर सोसाइटी, 

श्री दिगंबर जैन मंदिर के पीछे,

सेक्टर-9ए, वाशी, नवी मुंबई – 400 703

.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार