1

भोपाल में राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर पब्लिक रिलेशन सोसायटी भोपाल द्वारा ‘सबका साथ सबका विकास’ विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेश चौकसे द्वारा किया गया। इस अवसर पर माखनलाल पत्रकारिता वि.वि. के पत्रकारिता विभाग के प्रमुख पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने सी.एस.आर. मॉडल की सफलता हेतु जनसंपर्क रणनीति को आगे ब़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कारर्पोट जगत को वंचित वर्ग से सीध्ो जो़कर समाज का विकास सुनिश्चित करना होगा। जनसम्पर्क विभाग के पूर्व अपरसंचालक प्रकाश साकल्ले ने समाज के सबसे कमजोर वर्ग को ध्यान में रखकर शासकीय योजनाओं के क्रिन्यान्वयन पर फोकस किया।
 
पब्लिक रिलेशन सोसायटी के सचिव डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति, वेदों तथा प्रकृति में भी सबको साथ लेकर ही विकास की कल्पना साकार की गई है। विज्ञान में इको सिस्टम भी इसी अवधारणा पर कार्य करता है। दीनदयाल उपाध्याय जी की अंतयोदय की अवधारणा भी समाज के अंतिम छोर के वंचित व्यक्ति के कल्याण एवं सहयोग के साथ ही संपूर्ण समाज के विकास को देखता है। अध्यक्ष संजय सीठा ने नेशनल चेप्टर की भावना अनुरूप ‘प्रभावी सी.एस.आर. के लिए बेहतर जनसंपर्क’ की रणनीति को सम्पूर्ण समाज के विकास के लिए आवश्यक बताया एवं कहा कि सी.एस.आर. के निमित्त पन्द्रह हजार करो़ की राशि का सही उपयोग समाज विकास में होना चाहिए।
 
चेप्टर के कोषाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने कहा कि कार्पोरेट सोशल रिस्पोंस्बिलिटी को सिर्फ मंदिर एवं ट्रस्ट तक सीमित न रखकर समाज के सभी वर्गों तक पहुंचना होगा। पत्रकारिता वि.वि. के प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ.अविनाश बाजपेयी ने कहा कि कार्पोट क्षेत्र आजकल सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति लगातार संवेदनशीलता का प्रदर्शन कर रहा है। डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने कहा कि सबका साथ लेकर ही सम्पूर्ण समाज का विकास एवं जागरूकता के लिए बेहतर जनसंपर्क किया जा सकता है। नेशनल चेप्टर के वरिष्ठ प्रतिनिधि विष्णु खन्ना ने सी.एस.आर. मॉडल को देश के हित में सही तरीके से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कार्पोरेट जगत अगर ठान लें तो समाज का वंचित वर्ग, समाज विकास में महती भूमिका का निर्वहन कर सकता है। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह पवार, शिव हर्ष सुहालका, राकेश शर्मा, विशेष सोनी, विनोद मंडलोई सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।