Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeभारत गौरवसृजन, सहकार और सहयोग की राष्ट्रीय सेवा योजना

सृजन, सहकार और सहयोग की राष्ट्रीय सेवा योजना

शिक्षा का उद्देश्य केवल पढ़ा-लिखा इंसान बनना ही नही है, बल्कि उसका मुख्य उद्देश्य है ऐसे व्यक्तित्व का निर्माण करना है जो संवेदनशील हो, सामाजिक एवं नैतिक दायित्व को समझता हो। जीवन की वास्तविकताओं को समझकर व्यवहारिकता पर बल देता हो और एक श्रेष्ठ नागरिक हो। लेकिन, इसे दुर्भाग्य ही कहना चाहिए कि आज़ादी से पहले मैकाले वाली शिक्षा व्यवस्था को दूषित और स्वार्थबद्ध सोच ने शिक्षा के व्यापक उद्देश्य से हमारे नौनिहालों को दूर रखा।

महात्मा गाँधी चाहते थे कि छात्र देश के सामाजिक और आर्थिक अक्षमता के संबंध में, केवल चर्चा न करे बल्कि कुछ ऐसे रचनात्मक कार्य भी करे जिससे ग्रामीणों के जीवनस्तर को सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से उन्नत बनाया जा सके। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रथम अध्यक्ष डॉ. राधाकृष्णन ने यह सिफारिश की थी कि शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रों के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा को प्रारंभ किया जाये जिससे छात्र और अध्यापकों के बीच सामंजस्य स्थापित हो। साथ ही शिक्षण संस्था और समाज परस्पर रचनात्मक कार्य करे। लिहाज़ा देश में राष्ट्रीय सेवा योजना की ऐतिहासिक रचनात्मक पहल शुरू की।

राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक चिन्ह को उड़ीसा के सूर्य मंदिर के रथ चक्र को आधार बनाया गया। सूर्य मूलत: सृजन, संरक्षण, आवर्तन गतिशीलता तथा ऊर्जा का प्रतीक है जो काल को स्थान से परे जीवन को गतिशील बनाता है। प्रतीक चिन्ह यह दर्शाता है कि युवकों को ऊर्जावान होकर विश्व में परिवर्तन लाने और उसे उन्नत करने के लिए आठों प्रहर गतिमान रहना चाहिए। रासेयो के स्वयं सेवक इस संकल्प के साथ प्रतीक चिन्ह संयुक्त बैच को धारण करते हैं, कि वे दिन रात राष्ट्र की सेवा में उत्साह और जीवंतता से सक्रिय रहेंगे।

रासेयो का अपना एक सिध्दांत वाक्य नॉट मी,बट यू ( मैं नहीं, तुम ) इस बात का प्रतीक है कि रासेयो का स्वयं सेवक नि:स्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता हैं। वह दूसरे के दृष्टिकोण की सराहना करता है तथा सम्पादित कार्य का श्रेय स्वयं न लेकर, दूसरों का देता है।

रासेयो का मूल लक्ष्य समाज सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास करना है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों से अपेक्षा है की जाती है कि वे जिस समाज में काम करते है, उसे समझने का प्रयास करें, समाज की आवश्यकताओं का अनुभव करें, उनकी कठिनाइयों का समझें और यथासंभव समस्या के समाधान के लिए सक्रिय हों। स्वयं में सामाजिक और नागरिक दायित्व बोध की भावना का विकास करें। शिक्षा का उपयोग व्यक्ति तथा समाज की कठिनाइयों के व्यावहारिक हल ढूंढने में करें। सामाजिक सहभागिता को गतिमान करने के लिए निपुणता प्राप्त करें। नेतृत्व के गुणों को धारण करें और प्रजातांत्रिक अभिवृत्ति स्वीकार करें, आपातकाल और देवीय आपदाओं का सामना करने की क्षमता का विकास करें तथा राष्ट्रीय एकता को क्रियात्मक स्वरूप दें।

युवाओं में नेतृत्व क्षमता के विकास और राष्ट्र के निर्माण में उनकी सीधी भागीदारी राष्ट्रीय सेवा योजना के जरिए संभव है। यह संगठन, सहयोग,समर्थन, सहकार की भावना को विकसित करने में अग्रणी रही है। इस योजना से जुड़े विद्यार्थियों ने पुरातात्विक धरोहर के संरक्षण के लिए भी कार्य किया है। कई प्राचीन किलों के सौंदर्यीकरण और रख-रखाव के लिए युवाओं ने अभिरूचि प्रदर्शित की है। इस पहल से पूरे समुदाय को प्राचीन ऐतिहासिक स्मारकों की हिफाजत का संदेश देने में अच्छी सफलता मिली है।

रासेयो में संचालित गतिविधि को दो भागों में बांटा गया है। पहला नियमानुसार, निर्धारित घंटों की नियमित गतिविधि करना अनिवार्य है। दूसरा सात या दस दिवसीय शिविर जरूरी है। निर्धारित कार्यक्रम एवं गतिविधियों के अलावा लीक से हटकर कुछ विशेष उल्लेखनीय कार्य किए जाते हैं।इनमें युवाओं की भागीदारी और उनके सेवा भाव की जिम्मेदारी को भलीभांति महसूस किया जा सकता है।

वैसे एनएसएस का थीम सांग हम होंगे कामयाब है। बहरहाल, आइये राष्ट्रीय सेवा योजना के एक लक्ष्य गीत की चंद पंक्तियाँ देखें –

उदासियों को दूर कर खुशी को बांटते चलें

गांव और शहर की दूरियों को पाटते चलें

ज्ञान को प्रचार दें, प्रसार दें

विज्ञान को प्रचार दें, प्रसार दें

स्वयं सजें, वसुन्धरा संवार दें।

है ना बात कमाल की ? गीत की हर पंक्ति का हर शब्द जैसे अपने देश की माटी और मानवता के मंगल को समर्पित है। यही तो राष्ट्रीय सेवा योजना का पावन लक्ष्य है। सेवा योजना का विश्वास है कि व्यक्ति का कल्याण सामाज के कल्याण पर निर्भर करता है। इस तरह यह लोकतांत्रिक जीवन पद्धति का उद्घोष करती है। यह निःस्वार्थ सेवा की पक्षधर है। यह दूसरों के दृष्टिकोण करना भी सिखाती है।

एनएसएस में रहकर एक स्वयं सेवक की हैसियत से विद्यार्थियों को उस समाज और परिवेश को समझने का अवसर मिलता है जिसके वे अभिन्न हिस्से हैं और जिससे उनका वर्तमान और भविष्य दोनों जुड़े हैं। इससे उनका नजरिया व्यापक होता है, जिससे उनमें सामाजिक सरोकार के साथ सहभागी जीवन जीने की चेतना को नया आयाम मिलता है। उनमें जिम्मेदारी का भाव यानी दायित्व बोध को जन्म मिलता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे नौजवानों में नेतृत्व क्षमता विकसित करती है। आपदाओं का सामना करने का हौसला, राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाये रखने का ज़ज़्बा और सधे हुए व्यक्तित्व के साथ समाज की सेवा करने की चाहत को गतिमान करने में इसकी बड़ी भूमिका रहती है। उन्मुखीकरण, कैम्पस कार्य, संस्थागत कार्य, ग्रामीण परियोजना, प्राकृतिक आपदा के समय कार्य और राष्ट्रीय दिवस लगन पूर्वक मनाना एनएसएस के बुनियादी पहलू हैं। इसके अलावा हर साल विशेष कैम्पेन प्रोग्राम भी चलाये जाते हैं जिनमें दी गई थीम पर ख़ास तौर पर ध्यान देकर गतिविधियाँ संपादित की जाती हैं। इस तरह राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र के विकास की बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार