Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे के न्‍यू भुज रेलवे स्टेशन को मिलेगी एक नई पहचान

पश्चिम रेलवे के न्‍यू भुज रेलवे स्टेशन को मिलेगी एक नई पहचान

मुंबई। रेलवे स्टेशनों को न केवल सेवा के साधन के रूप में बल्कि एक परिसंपत्ति के रूप में बदलने और विकसित करने के माननीय प्रधानमंत्री के विज़न के अनुरूप भारतीय रेल ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अपग्रेडेशन और आधुनिकीकरण के लिए देश भर में 1275 स्टेशनों की पहचान की है। उल्लेखनीय है कि इनमें से 87 स्टेशन गुजरात राज्य में हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार न्यू भुज रेलवे स्टेशन को भारतीय रेल द्वारा कच्छ के रण की थीम पर अत्याधुनिक स्मार्ट रेलवे स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है। स्टेशन के डिजाइन को ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन के साथ स्मार्ट स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे सुखद वातावरण तैयार होगा। न्यू भुज स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पश्चिम रेलवे द्वारा किया जा रहा है और कार्य तेज गति से प्रगति पर है। स्टेशन को 179.87 करोड़ रुपये की स्वीकृत लागत से एक अत्याधुनिक स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है और इसे 24 महीनों में पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस कार्य हेतु इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण (ईपीसी) प्रदान किया जा चुका है तथा साइट सर्वे, जियो टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन और यूटिलिटी मैपिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैचिंग प्लांट लगाने और फैब्रिकेशन यार्ड का कार्य प्रगति पर है। प्रतीक्षालय आदि के स्थानान्तरण के लिए अस्थाई ढांचों का निर्माण इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके बाद मुख्य भवन को ध्‍वस्‍त करने का कार्य किया जायेगा।

फोटो कैप्शन: न्यू भुज रेलवे स्टेशन के किये जा रहे पुनर्विकास और निर्माण कार्य के दृश्य।

यात्रियों को आगामी स्टेशन के बारे में एक विचार और अनुभव प्रदान करने के लिए भुज स्टेशन पर भविष्य के स्टेशन का एक लघु मॉडल प्रदर्शित किया गया है। इस योजना में अलग-अलग आगमन/प्रस्थान यात्री प्लाजा, स्टेशन परिसर में भीड़-भाड़ मुक्त और सुगम प्रवेश/निकास, भूमिगत पार्किंग व्यवस्था आदि शामिल हैं। प्लेटफॉर्मों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए प्लेटफॉर्मों के ऊपर यात्री सुख-सुविधाओं से युक्त पर्याप्त कॉनकोर्स/प्रतीक्षा स्थान होंगे। स्टेशन का मुख्य भवन लगभग 970 वर्ग मीटर का होगा, जिसमें सर्कुलेशन, कॉनकोर्स और वेटिंग स्पेस के लिए पर्याप्त जगह होगी।

कॉन्कोर्स एरिया 3240 वर्ग मीटर में फैला होगा। पूरे स्टेशन परिसर में वाई-फाई कवरेज उपलब्‍ध होगा। रेलवे स्टेशन दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं से युक्‍त होगा, जिसमें 13 लिफ्ट और 10 एस्केलेटर शामिल हैं, जो इसे 100% दिव्यांग अनुकूल बनायेंगे। ऊर्जा, पानी और अन्य संसाधनों आदि के कुशल उपयोग के लिए सुविधाओं के साथ स्टेशन भवन हरित भवन होगा। बेहतर स्‍टेशन प्रबंधन हेतु नया स्‍टेशन भवन अत्‍यंत सोच-विचार कर डिज़ाइन की गई विशेषताओं से युक्‍त अत्‍याधुनिक सुरक्षा एवं संरक्षा व्‍यवस्‍थाओं से लैस होगा। लगभग 300 दोपहिया, 50 से ज्यादा चार पहिया और ऑटो रिक्शा को समायोजित करने के लिए पार्किंग सुविधा को अपग्रेड किया जायेगा।

भुज गुजरात के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जहां रण के प्रसिद्ध कच्छ उत्सव की मेजबानी की जाती है। यह त्‍योहार दुनिया भर के पर्यटकों को रंगीन उत्‍सव का गवाह बनने के लिए आकर्षित करता है। विभिन्न पर्यटन आकर्षणों के साथ इसे एक बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाने के लिए काफी विकास किया जा रहा है। यह नया अत्याधुनिक स्टेशन भवन इस शहर का एक अतिरिक्त आकर्षण होगा। यह आधुनिक सुख-सुविधाओं के साथ हवाई अड्डे जैसे वातावरण के साथ यात्रियों और पर्यटकों का स्वागत करेगा।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार