10 वर्ष तक की बालिकाओं के लिये सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाएँ
1- सुकन्या समृद्धि योजना हेतु समृद्ध सुकन्या – समृद्ध समाज महाअभियान की शुरुआत दिनांक 09-10-2021 से I
2- सुकन्या के घर जाएगा डाकघर, अभियान की मुख्य विशेषता I
3- सिर्फ एक कॉल, व्हाट्स ऐप या मैसेज मिलने पर डाक विभाग घर जाकर खोलेगा 10 वर्ष तक की सुकन्या का खाता I
4- अभियान लखनऊ जी पी ओ में 9-10-2021 29-10-2021 तक जारी रहेगा I
5- लखनऊ जी,पी,ओ, के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी I
भारत की महत्वाकांक्षी योजना “ बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ के परिपेक्ष्य में भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित “सुकन्या समृद्धि योजना” का लाभ प्रत्येक बेटी तक पहुंचाने के लिए लखनऊ जी.पी.ओ. द्वारा एक महा अभियान का आरंभ किया जा रहा है I
लखनऊ जी.पी.ओ. में SSA खाता खुलवाने के लिए आप डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर श्री बृजेश कुमार शर्मा (मो0 8840187767), डिप्टी पोस्टमास्टर (बचत बैंक) श्री विनय शंकर श्रीवास्तव (मो0 9450448060),जनसंपर्क निरीक्षक (डाक) श्री सुनील कुमार (मो0 8840168256) व पोस्टमैन श्री सतीश कुमार द्विवेदी (मो0 9044055400) के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं I
सुकन्या समृद्धि खाता जन्म से 10 वर्ष तक की आयु वर्ग की किसी भी बेटी के नाम से मात्र 250 रुपये के शुरुआती निवेश के साथ लखनऊ जी.पी.ओ. में खोला जा सकता है I इसमें वर्तमान में सबसे अधिक 7.6 प्रतिशत की चक्रवृद्धि ब्याज दर के अलावा सुकन्या की उच्च शिक्षा तथा शादी विवाह के उपलक्ष्य में समय से पहले निकासी की सुविधा उपलब्ध है I यह विशेष बचत योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है I