Monday, January 13, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेपाकिस्तान के सियालकोट में 72 साल बाद खुला प्राचीन मंदिर

पाकिस्तान के सियालकोट में 72 साल बाद खुला प्राचीन मंदिर

सियालकोट। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में रहने वाले हिंदुओं के लिए एक अच्छी खबर है। यहां के एक प्राचीन मंदिर को 72 साल बाद श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है। शावल तीजा मंदिर को संघीय सरकार के निर्देश पर खोला गया है, जो बंटवारे के समय से ही बंद था।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की मांग को पूरा करते हुए शावल तीजा मंदिर को हाल में हिंदू विधि-विधान के साथ खोला गया। मंदिर समिति के उप सचिव सैयद फराज अब्बास ने कहा, हिंदू समुदाय कई साल से इस मंदिर को खोलने की मांग कर रहा था। मंदिर की मरम्मत कराने के लिए लागत का अनुमान लगाया जा रहा है। देवी-देवताओं की मूर्तियां भारत से मंगाई जाएंगी।

यह मंदिर बंटवारे के समय से ही बंद था और प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर इसे खोला गया है। हाल में सरकार ने सियालकोट के 500 साल पुराने गुरुद्वारे बाबे-दी-बेर को भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिए खोलने का फैसला किया था। इससे पहले तक भारतीय श्रद्धालुओं को इस गुरुद्वारे में जाने की इजाजत नहीं थी।

इस गुरुद्वारे को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव साहिब की याद में उनके एक अनुयायी सरदार नत्था सिंह ने बनवाया था। बताया जाता है कि 16वीं सदी में कश्मीर यात्रा से सियालकोट लौटे गुरु नानक देव ने इसी जगह पर बेर के एक पेड़ के नीचे विश्राम किया था।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार