Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे के 5 स्टेशनों पर रक्तदान शिविर का आयोजन

पश्चिम रेलवे के 5 स्टेशनों पर रक्तदान शिविर का आयोजन

पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई उपनगरीय खंड पर अपने पांच स्टेशनों पर रक्तदान शिविर आयोजित किये गये। माननीय विधायक श्री राहुल नार्वेकर द्वारा पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल की वर्चुअल उपस्थिति में चर्चगेट स्टेशन पर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। यह अभियान नई उड़ान ट्रस्ट द्वारा बुधवार, 5 जनवरी, 2022 को आयोजित किया गया। यह अभियान पश्चिम रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर आयोजित किया गया, जिसमे यात्रियों को मानवता के इस नेक कार्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अभियान का उद्देश्‍य उन मरीजों के लिए रक्‍त एकत्रित करना था, जिन्‍हें इलाज के दौरान रक्‍त की आवश्‍यकता पड़ती है, विशेषकर वर्तमान परिदृश्‍य में।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महाप्रबंधक श्री कंसल ने इस अवसर पर वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़े मानवीय कार्यों में से एक है जो एक व्यक्ति अपने जीवनकाल में कर सकता है। उन्होंने इस बात पर बल देकर कहा कि रक्‍त की एक यूनिट कई लोगों की जान बचा सकती है। श्री कंसल जब भी संभव हो रक्तदान करते हैं और उन्होंने सर्वोत्‍तम उदाहरण प्रस्‍तुत करते हुए अब तक 43 बार रक्‍तदान किया है। उन्‍होंने रेल कर्मियों से इस नेक काम अर्थात रक्‍तदान करने की आदत डालने की अपील की। श्री कंसल ने सभी से कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने के साथ-साथ टीके की दोनों खुराक लेना सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। रक्तदान शिविर पश्चिम रेलवे के प्रमुख उपनगरीय रेलवे स्टेशनों चर्चगेट, दादर, बांद्रा, अंधेरी और बोरीवली पर आयोजित किये गये। इन शिविरों से कुल 422 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिससे उन रोगियों को मदद मिलेगी जिन्हें इलाज के दौरान रक्त की आवश्यकता होती है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार