Thursday, December 26, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिकवि-हृदय सांसदों की जरूरत : मीरा कुमार

कवि-हृदय सांसदों की जरूरत : मीरा कुमार

प्रभा ठाकुर के काव्य संग्रह ‘देहरी का मन’ का हुआ लोकार्पण

 पूर्व सांसद, समाज सेवी व कवि डॉ. प्रभा ठाकुर के काव्य संग्रह ‘देहरी का मन’ का लोकार्पण दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब  में हुआ. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, जदयू नेता शरद यादव, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली, साप्ताहिक हिंदुस्तान की पूर्व संपादक शीला झुनझुनवाला, न्यूज 24 चैनल की निदेशिका अनुराधा प्रसाद, राजकमल प्रकाशन समूह के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी कार्यक्रम में मौजूद थे। साथ ही राजनीति और साहित्य के कई बड़े हस्ताक्षर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
 
कार्यक्रम की शुरुआत में राजकमल प्रकाशन समूह के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया । पुस्तक लोकार्पण के उपरान्त पुस्तक की लेखिका डॉ. प्रभा ठाकुर ने अपनी पुस्तक से कुछ कवितायेँ सुनायीं साथ ही अपनी रचनाशीलता को लेकर विचार साझा किये. वरिष्ठ पत्रकार व लेखिका शीला झुनझुनवाला ने प्रभा ठाकुर के रचना संसार से साहित्य प्रेमियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त मंत्री, भारत सरकार, अरुण जेटली ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “प्रभा ठाकुर जैसे कवि- मन सांसद की जरूरत संसद में है। उन्हें पुनः संसद में आना चाहिए।“ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि, “हम भाषाई संग्राम के दौर से गुजर रहे हैं।”
 
समारोह की अध्यक्षता कर रहीं लोकसभा की पूर्व अध्यक्षा मीरा कुमार ने कहा कि, “आए दिन यह कहा जाता रहा है कि संसद में जाने वाले सांसदों की योग्यता कम से कम स्नातक होनी चाहिए। इस बात पर तो मैं कुछ नहीं कह सकती लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि संसद में जो आएं वो कवि हों या कवि-मन हों। कवि हमेशा से संवेदनशील होता है। यदि कवि-हृदय सांसद संसद में होंगे तो निश्चित रूप से संसद का स्वरूप बदल जायेगा।” इस मौके पर मीरा कुमार ने अपनी कविता ‘रोपनी’ की कुछ पंक्तियां पढ़ीं। इस कविता में ग्रामीण गरीब खेतिहर मजदूरों की व्यथा को उन्होंने बखूबी उकेरा है।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भाषा सहोदरी-हिन्दी के मुख्य संयोजक जय कांत मिश्र ने कहा कि, “हमारी संस्था हिन्दी साहित्य की उन्नति के लिए आगे भी इस तरह के आयोजन करती रहेगी।”

***
Ashutosh Kumar Singh

साहित्य प्रचार अधिकारी
आशुतोष कुमार सिंह
Rajkamal Prakashan Pvt. Ltd.
1-B, Netaji Subhash Marg, New Delhi-110002
Ph.: 011-22505852, 23274463, 23288769
9311196024
मो.09891228151
e-mail : publicity@rajkamalprakashan.com
www.rajkamalprakashan.com

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार