Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिप्रणव वत्स काजल चौहान की "ज़ुबाँ कहे अलविदा" का चल गया ज़ादू...

प्रणव वत्स काजल चौहान की “ज़ुबाँ कहे अलविदा” का चल गया ज़ादू .!

जैसा कि अंदाज़ा था वैसा ही घटित हुआ है । प्रणव वत्स लिखित व अभिनीत सैड रोमांटिक सॉन्ग ”ज़ुबाँ कहे अलविदा” ने रिकार्डतोड़ सफ़लता हासिल किया है। इस गाने ने ज़ी म्यूज़िक प्लेटफ़ॉर्म के यूट्यूब चैनल सहित तमाम सोशल साइट्स पर व्यूज़ के मामले में रिकॉर्ड क़ायम करते हुए वायरल सफ़लता पाई है । इस गाने के केवल ज़ी म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर ही लगभग 1.2 मिलियन व्यूज़ हो चुके हैं । विदित हो कि मॉडल अभिनेता व लेखक प्रणव वत्स अभिनीत इमोशनल वीडियो सॉन्ग ”ज़ुबाँ कहे अलविदा” पिछले दिनों ज़ी म्यूज़िक प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुआ था। इस गाने के वायरल होने से पूरी टीम में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है । वहीं इस गाने से जुड़ा हर तकनीशियन व कलाकार ज़ुबाँ कहे अलविदा की सफ़लता को अपने अपने तरीक़े से सेलिब्रेट कर रहे हैं ।

दरअसल ज़ुबाँ कहे अलविदा एक ऐसे प्रेमी कपल की कहानी है जिसमें उस कपल को एक दुसरे का सम्पूर्ण प्यार नहीं मिल पाता है और जो उसमें लड़की है वो किसी वजह से घायल होने के बाद चल फिर नहीं पाती । फिर भी प्रेमी उसे छोड़ता नहीं और उसकी देखभाल में ही लगा रहता है । इसी लड़की के किरदार में काजल चौहान नज़र आई हैं जिन्होंने बेहतरीन अदायगी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है । उनके ऑपोजिट में प्रणव वत्स ने प्रेमी लड़के का चरित्र बेहद संज़ीदगी से निभाया है । इनकी इसप्रकार की दमदार परफॉर्मेंस देखकर लगता है कि जल्द ही प्रणव कुछ और बड़ा धमाका करने वाले हैं ।

पीवीएम प्रेजेंट्स , वी बी इवेंट्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले कनिशा फिल्म्स क्रियेशन्स के एसोसिएशन में बने गाने “ज़ुबाँ कहे अलविदा” के निर्माता हैं वृन्दा भंडारी,अनवर शेख व विनोद पालीवाल । इस गाने के बोल लिखे हैं प्रणव वत्स ने , वहीं संगीत व आवाज़ दिया है विवियन रिचर्ड ने । इस गाने के निर्देशक हैं देव थापे व ऋषि कुमार । जबकि डीओपी हैं अंकित मिश्रा व रवि कुमार । इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं श्रुति शुक्ला । एडिटर हैं मनोज मगर व लाइन प्रोड्यूसर हैं वीरेंद्र राव । प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।


Hungama Media Group
sanjay Bhushan Patiyala
+91 9320886866
sanjaybhushanpro@gmail.com

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार