Friday, September 29, 2023
spot_img
Homeपत्रिकाकला-संस्कृतिचित्रनगरी संवाद में एक सार्थक आयोजन

चित्रनगरी संवाद में एक सार्थक आयोजन

मुंबई। रविवार 11 जून 2023 को चित्रनगरी संवाद मंच मुम्बई की ओर से केशव गोरे ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ शायर विजय ‘अरुण’ के ग़ज़ल संग्रह ‘ग़ज़ल कमल ग़ज़ल गुलाब’ पर इंक़लाब उर्दू दैनिक के संपादक एवं शायर शाहिद लतीफ़ का वक्तव्य क़ाबिले तारीफ़ रहा। उन्होंने ग़ज़ल की सुदीर्घ परंपरा से अरुण को जोड़ते हुए उनकी रचनात्मकता को रेखांकित किया। कुछ शेर उद्धृत करके उन्होंने विजय ‘अरुण’ को गहरी सोच वाला शायर बताया।
प्रतिष्ठित शायर सागर त्रिपाठी ने विजय ‘अरुण’ को शुभकामनाएं दी। अरुण के उस्ताद मोहतरम कालिदास गुप्ता रिज़ा के हवाले से सागर जी ने कुछ रोचक प्रसंग साझा किए। कवि कथाकार एवं बीबीसी लंदन के पूर्व ब्रॉडकास्टर भारतेंदु विमल ने विजय ‘अरुण’ का परिचय पेश किया और उनके विदेश प्रवास से संबंधित कुछ दिलचस्प संस्मरण सुना कर उनकी शख़्सियत पर प्रकाश डाला।

काव्य पाठ के दूसरे सत्र में लब्ध प्रतिष्ठित कवियों ने कविता पाठ किया। इनमें शामिल थे – विजय ‘अरूण’, सागर त्रिपाठी, शाहिद लतीफ़, नदीम सिद्दीक़ी, नरोत्तम शर्मा, भारतेंदु ‘विमल’, देवमणि पांडेय, नवीन चतुर्वेदी, यूसुफ़ दीवान, नीलोफ़र नूर (दिल्ली), सतीश शुक्ला ‘रक़ीब’, और रास बिहारी पांडेय। इस अवसर पर कई रचनाकारों कलाकारों ने अपनी मौजूदगी से आयोजन की गरिमा बढ़ाई।

image_print
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार