कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर @OfficeofRG ट्विटर हैंडल के साथ शुरुआत की है। हालांकि राहुल के इस हैंडल से अभी तक एक भी ट्वीट नहीं किया गया है। मगर राहुल के फॉलोअर्स की संख्या 13000 से ज्यादा हो गई है और ये बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर पहले से ही खासा सक्रिय हैं। पीएम हर छोटे बड़े अवसर पर ट्वीट कर अपनी बात लोगों के सामने रखते हैं। अब राहुल गांधी के ट्विटर पर जुड़ने के बाद उम्मीद की जा रही है कि वह भी लोगों के साथ जुड़ने और अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करेंगे।
इधर टिवटरियों का कहना है कि राहुल गाँधी के ट्विटर पर उन्हें बढ़िया चुटकुले और मजेदार कार्टून देखने को मिलेंगे।
राहुल गाँधी का ट्विटर खाली डिब्बा
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।
RELATED ARTICLES