Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeपुस्तक चर्चाकविता संग्रह 'कितना मुश्किल कबीर होना' का विमोचन एवं चर्चा मंगलवार को

कविता संग्रह ‘कितना मुश्किल कबीर होना’ का विमोचन एवं चर्चा मंगलवार को

इन्दौर । मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर हिन्दी कवि सम्मेलन शताब्दी वर्ष निमित्त संस्मय प्रकाशन द्वारा आयोजित पुस्तक विमोचन एवं चर्चा में मंगलवार को लेखिका नीलम तोलानी ’नीर’ के कविता संग्रह ‘कितना मुश्किल कबीर होना’ का विमोचन एवं चर्चा का आयोजन स्थानीय शिवाजी सभागार, श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति में सायं छह बजे होगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ. राजीव शर्मा व अध्यक्षता वामा साहित्य मंच की अध्यक्ष अमरजीत कौर चड्डा करेंगी, साथ ही, विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मुकेश तिवारी मौजूद रहेंगे। पुस्तक संस्मय प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित हुई है।
पुस्तक चर्चाकार के रूप में वामा साहित्य मंच की सचिव इन्दु पराशर उपस्थित रहेंगी व कार्यक्रम का संचालन अंशुल व्यास करेंगे।

मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं संस्मय की संस्थापक शिखा जैन ने बताया कि ‘स्थापना दिवस पर कविता संग्रह का विमोचन होना महत्त्वपूर्ण है। पुस्तक चर्चा का उद्देश्य हिन्दी व कविता का प्रसार है, इस बहाने पाठकों तक नई पुस्तकों की जानकारी पहुँचती है।’

रचनाकार नीलम तोलानी ‘नीर’ ने कहा कि ‘उनकी पुस्तक में समाज की कुरीतियों के साथ कबीर संबंधित कविताओं का समावेश किया है, जो पाठक मन तक ध्यानाकर्षित करती हैं।’

पुस्तक विमोचन एवं चर्चा में शहर के सुधि साहित्यिकजनों सहित गणमान्य नागरिक सम्मिलित होंगे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार