Thursday, December 26, 2024
spot_img
Homeचुनावी चौपालसलमान खान की 'माँ' का टिकट काटा कांग्रेस ने

सलमान खान की ‘माँ’ का टिकट काटा कांग्रेस ने

राजस्थान कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में. सुमेरपुर से कांग्रेस की टिकट की उम्मीद लगाए बैठीं पूर्व मंत्री बीना काक का टिकट भी पार्टी ने काट दिया. उन्होंने ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर सलमान खान की मां का किरदार निभाया है. सुमेरपुर विधानसभा से चार बार विधायक रह चुकीं बीना काक ने कहा, ”इंदिरा और राजीव गांधी के समय से ही मुझे सम्मान मिलता रहा है. मजबूत आधार के बावजूद टिकट कटने से मुझे और समर्थकों दोनों को निराशा हुई हैं. पार्टी ने 37 साल की तपस्या को दरकिनार किया है. अब कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद ही निर्णय लेंगे.”

सलमान खान पर जब जोधपुर में काला हिरण मारने का मुकदमा दर्ज हुआ था तो बीना काक ने इसे बचाने में काफी मदद की थी. उन्हीं दिनों से सलमान खान और बीना काक के घरेलू रिश्ते हो गए हैं. अब सलमान हर खास मौके पर ऑनस्क्रीन मां बीना को बुलाना नहीं भूलते. बीना काक की बेटी अमृता को सलमान खान अपनी बहन मानते हैं. अमृता की शादी में सलमान खान अपनी को-एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ पहुंचे थे. उन्होंने बारात की आगवानी भी की थी. सलमान ने ही अमृता को सिंगिंग की दुनिया में ब्रेक दिलवाया. आपको बता दें कि प्रोफेशनल सिंगर अमृता ‘जस्ट चिल’, ‘अंख विच’, ‘तुझे अक्सा बीच घुमा दूं’, ‘लव मी’, ‘कैरेक्टर ढीला है’ जैसे कई गाने गा चुकी हैं.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार