Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeभारत गौरवसंस्कृत बैंड ध्रुवा के संस्कृत गीतों और धुनों का सम्मोहन सिर चढ़कर...

संस्कृत बैंड ध्रुवा के संस्कृत गीतों और धुनों का सम्मोहन सिर चढ़कर बोला

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के ‘पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन’ में संस्कृत बैंड ध्रुवा की प्रस्तुति

भोपाल। वेदों की ऋचाओं और श्लोकों से संस्कृत बैंड ध्रुवा ने जब अपनी प्रस्तुति शुरू की, तब श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। एक ओर रवीन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर शरद पूर्णिमा की चाँदनी शीतलता का अहसास करा रही थी, वहीं ध्रुवा बैंड के सुर-ताल पर संस्कृत श्रोताओं के हृदय में उतर रही थी। संस्कृत गीतों, भजनों और श्लोकों की यह सांगीतिक प्रस्तुति ध्रुवा ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन के अवसर दी। संस्कृत के मंत्रों के साथ भारतीय पारंपरिक और पाश्चात्य के इस अद्भुत संगम को सुनने के लिए देशभर के मीडिया और संचार संस्थाओं में कार्यरत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ अध्यापक, अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
unnamed (2)

संस्कृत बैंड ध्रुवा के कलाकारों ने जैसे ही शंख के संघोष और ड्रम की थाप के साथ आलाप लिया और ओम का उच्चारण किया, रवींद्र भवन का मुक्ताकाश मंच तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज गया। ध्रुवा के कलाकारों ने ऋग्वेद की ऋचाओं, आदि शंकराचार्य के भजन ‘भज गोविन्दम्’, सूरदास के भजन ‘प्रभु मोरे अवगुन चित्त न धरो’ और माधवाचार्य के मधुराष्टकम् को जब प्रस्तुत किया, तब श्रोता आनंदित हो उठे। इसके अलावा उन्होंने प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी के मल्लाह गीत, कालिदास के प्रेम पत्र और कबीर के भजन ‘झीनी चदरिया’ की बेहतरीन प्रस्तुति दी। दुनिया के एकमात्र संस्कृत बैंड ने अपना परिचय बैंड के शीर्षक गीत ‘हम ध्रुवा हैं’ के जरिए दिया। ‘हम ध्रुवा हैं, हम ध्रुवा हैं, हम आए बांटने चैन और सुकून, शांति, अमन, सुकून… ‘ गीत के जरिए उन्होंने श्रोताओं का दिल जीत लिया। अंत में वंदेमातरम् को अनूठे ढंग से फ्यूजन के साथ प्रस्तुत कर बैंड ने खूब वाह-वाही बटोरी।

unnamed (1)

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार