Friday, May 17, 2024
spot_img
Home Blog Page 1733

दस साल की स्वीटी ने खोली दुनिया भर के अय्याशों की पोल, 103 भारतीय भी

लंदन। दुनिया भर में बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं का सच एक बार फिर सामने आया है। हाल में कंप्यूटर निर्मित फर्जी बच्ची 'स्वीटी' के फेर में 103 भारतीय फंस गए। इस दस वर्षीय बच्ची से 10 हफ्ते में दुनिया भर के करीब 20 हजार लोगों ने संपर्क साधा। इनमें 1000 लोगों ने वेबकैम के सामने कपड़े उतारने के लिए पैसे देने की पेशकश भी की। इनमें सबसे ज्यादा 254 अमेरिकी थे, जबकि 110 ब्रिटिश भी शामिल थे।

बच्चों के ऑनलाइन यौन उत्पीड़न के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। इन सभी लोगों के नाम पुलिस को सौंप दिए गए हैं। बच्चों के लिए काम करनी वाली डच संस्था टेरे डेस होमेज ने एक बच्ची का फर्जी प्रोफाइल बनाकर बच्चों के ऑनलाइन यौन उत्पीड़न की पड़ताल की। इसी के बाद हैरान कर देने वाला यह सच सामने आया है। शोधकर्ताओं ने साक्ष्य के तौर पर संदिग्धों की स्काइप और दूसरी सोशल साइट्स पर बने प्रोफाइल को पेश किया है। इस प्रोजेक्ट के निदेशक हंस गुयट ने कहा कि इससे निपटने के लिए हमें नए तरीके की जरूरत है। ऐसे मामले में पीड़ित और यौन उत्पीड़क सामने नहीं आते हैं। हमने अपनी फर्जी पहचान फिलीपींस की दस वर्षीय लड़की के रूप में जाहिर की थी। हमने कुछ भी नहीं कहा, लेकिन लोग हमें पैसे की पेशकश करने लगे थे। टेरे डेस होमेज ने ऑनलाइन सेक्स टूरिज्म को रोकने के लिए एक वैश्विक अभियान भी चला रखा है।

 

.

image_print

आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष का शुभारंभ 12 नवम्बर को दिल्ली में

नई दिल्ली।� अणुव्रत आंदोलन के प्रवर्तक, राष्ट्रसंत, मानवता के मसीहा, युगप्रधान आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष का राजधानी दिल्ली में शुभारंभ 10 नवम्बर 2013 को होगा। इस अवसर पर शासनश्री मुनिश्री सुखलालजी के सान्निध्य में यमुना स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स टीटी इन्डोर स्टेडियम, योजना विहार, दिल्ली-110092 में प्रातः 9ः00 बजे भव्य समारोह आयोजित होगा जिसमें पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’ करेंगे। पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री संदीप दीक्षित एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली सरकार डाॅ. हर्षवर्धन विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

आचार्य श्री महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में चारों जैन सम्प्रदाय के परम वंदनीय आचार्य एवं साधु-साध्वी अपना सान्निध्य प्रदान करेंगे जिनमें परम पूज्य आचार्य श्री ज्ञानसागरजी महाराज, श्रमण संघीय सलाहकार उप. प्र. तारक ऋषिजी महाराज, महासतीश्री मोहनमालाजी महाराज, महासतीश्री स्नेहलताजी महाराज, महासतीश्री वीणाजी महाराज, मुनि मोहजीतकुमारजी, साध्वीश्री विद्यावतीजी द्वितीय, साध्वी यशोमतीजी, साध्वी रविप्रभाजी, साध्वी त्रिशलाकुमारीजी आदि एक मंच पर आचार्य तुलसी के मानवतावादी उपक्रमों एवं नैतिक संस्कारों के विषय पर अपने उद्गार व्यक्त करेंगे।

जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिल्ली के महामंत्री श्री सुखराज सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य तुलसी जन्मशताब्दी वर्ष आचार्य श्री महाश्रमण के सान्निध्य में मुख्य रूप से चार चरणों में आयोजित होगा प्रथम चरण 5 नवम्बर 2013 लाडनूं में भव्य रूप में आयोजित हुआ, द्वितीय चरण 5 फरवरी 2014 गंगाशहर (बीकानेर-राजस्थान) में, तृतीय चरण 7 सितम्बर 2014 को नई दिल्ली में तथा चतुर्थ चरण 25 अक्टूबर 2014 को समापन चरण के रूप में नई दिल्ली में आयोजित होगा। दिल्ली में आयोजित होने वाले जन्म शताब्दी समारोह की भव्य तैयारियां की जा रही हैं और उसका शुभारंभ 10 नवम्बर 2013 को विधिवत रूप से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लाडनूं, कोलकता, मुम्बई एवं बेंगलोर से चार अणुव्रत चक्र प्रवर्तन रथ पूरे भारत में परिभ्रमण करते हुए राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे।

विदित हो आचार्य श्री तुलसी भारतीय संत परम्परा के उज्ज्वल नक्षत्र थे। उनका जन्म 20 अक्टूबर, 1914 (कार्तिक शुक्ला द्वितीया वि.स.1971) को राजस्थान के एक कस्बे लाडनूं में ओसवाल जैन परिवार में हुआ। 15 दिसम्बर, 1925 को जीवन के 12वें वर्ष में उन्होंने जैनधर्म के श्वेताम्बर तेरापंथी सम्प्रदाय के अष्टमाचार्य कालूगणी के पास जैनमुनि-दीक्षा ग्रहण की। मात्रा 22 वर्ष की लघु वय में आप तेरापंथ के नवम आचार्य के रूप में अधिष्ठित हुए।
34 वर्ष की उम्र में 01 मार्च, 1949 को आचार्य तुलसी ने अणुव्रत आंदोलन के रूप में एक असाम्प्रदायिक नैतिक आन्दोलन का प्रवर्तन किया। उन्होंने करीब एक लाख किलोमीटर की पदयात्रा कर देश में अहिंसक चेतना, सह-अस्तित्व, सत्यनिष्ठा, प्रामाणिकता, सर्वधर्म सद्भाव, नैतिक अभ्युदय, मानवीय एकता, चरित्रा-शुद्धि एवं राजनीति में नैतिक मूल्यों की प्रतिष्ठा आदि की दृष्टि से भगीरथ प्रयत्न किया। इसके साथ ही व्यसन-मुक्ति, रूढि़-उन्मूलन, नारी-जागरण, अस्पृश्यता-निवारण आदि क्षेत्रों में भी उनका योगदान अत्यंत उल्लेखनीय रहा है। पंजाब समस्या के समाधान में आचार्य तुलसी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भगवान महावीर के सिद्धान्तों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संप्रेषित करने हेतु समण श्रेणी का प्रादुर्भाव कर जैन इतिहास में एक नए अध्याय का सृजन किया।

आचार्य तुलसी ने प्रेक्षाध्यान और जीवन विज्ञान के नए आयाम दिए। अध्यात्म और विज्ञान के समन्वय की दिशा में किए गए उनके प्रयास भी अत्यंत श्लाघनीय हंै। 18 फरवरी, 1994 को उन्होंने आचार्य पद का विसर्जन कर एक नया इतिहास रचा। मानवता की महनीय सेवा के लिए उन्हें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार आदि अनेक पुरस्कारों से नवाजा गया। 23 जून, 1997 को गंगाशहर (बीकानेर) में उनका महाप्रयाण हो गया।

�संपर्क
(ललित गर्ग)
प्रचार-प्रसार प्रभारी: जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा
210, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली-110002
फोनः 011-23222965, मो. 9811051133

.

image_print

एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए सितारों की दिवाली पार्टी

एकता कपूर की बड़े सितारों से अनबन इस बार सुर्खियों में रही है शाहरुख, अक्षय और इमरान के बाद अब आमिर से भी उनकी लड़ाई का रास्ता खुल गया है। अब  आमिर खान ने अपने घर पर आयोजित दीवाली पार्टी की कपूर परिवार (एकता कपूर और उनके परिवार) का नाम हटा दिया।

बताया जा रहा है कि आमिर ने ये काम इमरान से एकता के बिगड़ते रिश्तों के चलते किया है। एकता कपूर ने भी अपने घर पर दीवाली पार्टी का आयोजन किया था जिसमें इमरान खान को नहीं बुलाया था।  आमिर को जब ये पता चला तो उन्होंने अपने भांजे का मान रखते हुए अपनी पार्टी में एकता को नहीं बुलाया। गौरतलब है कि वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई फिल्म की रिलीज के वक्त से ही एकता और इमरान के रिश्ते बिगड़े हुए थे।

 

.

image_print

‘नेहरू को सताता था तख्तापलट का खौफ’

पीटीआई द्वारा जारी खबर में दावा किया गया है कि नई दिल्ली पूर्व थल सेनाध्यक्ष वी. के. सिंह ने अपनी किताब में दावा किया है कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सैन्य तख्तापलट का 'खौफ' था और उन्हें सीमा पर चीनियों की मौजूदगी से अधिक तत्कालीन थलसेना प्रमुख जनरल थिमैया की लोकप्रियता की चिंता ज्यादा सताती रहती थी।

सिंह ने अपनी आत्मकथा 'करेज ऐंड कन्विक्शन' में लिखा है, 'आजादी के बाद से देश में शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व सैन्य तख्तापलट की आशंका से डरा-सहमा रहा है। यह किसी से छुपा नहीं है कि नेहरू के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग सैन्य तख्तापलट के प्रति उनके खौफ का फायदा उठाते थे और असैन्य-सैन्य रिश्ते विकसित होते वक्त उन लोगों ने इस रिश्ते में सेंध लगाना शुरू कर दिया।' सिंह ने अपनी आत्मकथा लेखक और फिल्मकार कुणाल वर्मा के साथ लिखी है।

उन्होंने कहा कि भारत के पहले रक्षामंत्री के रूप में सरदार बलदेव सिंह के चुनाव ने भविष्य के लिए भारत की योजनाएं निश्चित कीं। सिंह ने कहा कि सरदार बलदेव सिंह अपनी पॉलिटिकल महारत के लिए ज्यादा जाने जाते थे ना कि सैन्य महारत के लिए। पूर्व सेनाध्यक्ष ने यह भी कहा कि अगर सिर्फ नेहरू की चली होती तो फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा कभी भी आर्मी चीफ नहीं बन पाते। उन्होंने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी को अपने पिता से न सिर्फ देश की सत्ता मिली थी, बल्कि वह भी अपने उपर किसी को देख नहीं सकती थीं।    

पूर्व आर्मी चीफ ने लिखा है, 'एक व्यक्ति के तौर पर जनरल थिमैया की लोकप्रियता की वजह से प्रधानमंत्री को सीमा पर चीनियों की मौजूदगी से ज्यादा बुरे सपने आते थे। अक्टूबर 1962 में जब हमला हुआ तो भारतीय थलसेना 'ऑपरेशन अमर' में शामिल थी जहां वे मकान बनाने का काम कर रहे थे जबकि हमारे हथियारों के कारखाने कॉफी बनाने की मशीन बना रहे थे।'

.

image_print

एक शिक्षक जो तैरकर छात्रों को पढ़ाने जाता है!

अब्दुल मलिक पिछले बीस साल से प्रत्येक दिन नदी को तैरकर पार करके एक दूसरे गाँव के स्कूल में पढ़ाने जाते हैं.  भारत के दक्षिण राज्य केरल के एक छोटे से गाँव में रहने वाले गणित के शिक्षक अब्दुल मलिक ने 20 साल में आज तक कभी स्कूल पहुंचने में देरी नहीं की और न ही कभी छुट्टी की है.  आज भी वो सिर पर बैग रखकर एक रबड़ टायर के सहारे तैरकर बच्चों को पढ़ने स्कूल जाते हैं. अपने जीवन की इस अनोखी दास्तान को अब्दुल मलिक ने बीबीसी के ख़ास कार्यक्रम आउटलुक में साझा किया.

अपने गाँव के बारे में पूछने पर अब्दुल मलिक बताते हैं, '' यह एक बहुत छोटा सा गाँव है. यहाँ रहने वाले लोग भी साधारण हैं. लेकिन छोटा सा गाँव होने के बावजूद यह बहुत ही ख़ास है. बहुत से पढ़े-लिखे लोगों का यहाँ होना ही इसकी विशेषता है. एक ग्रामीण इलाका होने के बावजूद यहाँ बहुत से शिक्षक रहते हैं. यहाँ पीढ़ियों से पढ़ने-पढ़ाने की परम्परा रही है.''

आप एक शिक्षक क्यों बनना चाहते थे? यह पूछने पर अब्दुल मलिक कहते हैं, ''मुझे लगता है कि एक शिक्षक बनने से हमें एक अच्छे नागरिक बनने में मदद मिलती है. मैं बचपन से ही एक शिक्षक बनना चाहता था. शिक्षा हमें बच्चों के आदर्श बनने में सक्षम बनाती है.''  "मुझे लगता है कि एक शिक्षक बनने से हमें एक अच्छे नागरिक बनने में मदद मिलती है. मैं बचपन से ही एक शिक्षक बनना चाहता था. शिक्षा हमें बच्चों के आदर्श बनने में सक्षम बनाती है."

स्कूल से नदी की दूरी के बारे में बताते हुए मलिक कहते हैं कि, ''स्कूल मेरे गाँव के पास स्थित कादालुंदी नदी के दूसरे छोर पर बसे एक गाँव में है. सड़क मार्ग से जाने पर मेरे गाँव से स्कूल सात किलोमीटर दूर पड़ता है. लेकिन नदी को पार कर जाने में ये दूरी सिर्फ़ एक किलोमीटर होती है. इस गाँव में कोई शिक्षक औऱ डॉक्टर नहीं है. यह गाँव नदी से तीन तरफ से घिरा हुआ है.''

बीस साल पहले काम शुरु करते वक्त मलिक स्कूल कैसे जाते थे इस सवाल पर वे बताते हैं, ''इसके रास्ते में कोई भी पुल नहीं है. बस से स्कूल तक तक सात किलोमीटर के रास्ते के दौरान सिर्फ़ एक पुल है जो कि अभी हाल ही में बना है. जब मैं पहली बार स्कूल पढ़ाने गया था तो मैं बस लेकर जाता था और 12 किलोमीटर के बाद एक पुल पड़ता था. मुझे तीन-तीन बसें बदल कर जाना पड़ता था."  मलिक बताते हैं कि उन्हें घर से जल्दी निकलता होता था ताकि कभी स्कूल के लिए देरी न हो. सवा दस बजे तक स्कूल पहुँचने के लिए मुझे लगभग साढ़े आठ बजे घर से निकलना पड़ता था. इस तरह उन्हें गाँव से नदी के दूसरे छोर पर बसे गाँव तक पहुँचने में दो घंटे लग जाते थे. सबसे ज़्यादा वक्त तो बस का इंतज़ार करने में जाया हो जाता था.  

भारत के आम गाँवों के स्कूलों की स्थिति कुछ इसी तरह की होती है. पढ़ाने के लिए तैरकर स्कूल जाने का विचार कैसे आया, इस पर मलिक कहते हैं, ''एक साथी शिक्षक ने मुझे नदी में तैरकर स्कूल आने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने मुझे बताया कि तैरकर स्कूल आना मेरे लिए आसान रहेगा. फिर मैंने तैरना सीखा और इसके बाद मैं फिर मैं तैरकर स्कूल पढ़ाने के लिए जाने लगा.''

क्या कभी किसी ने आपको ऐसा करने से रोकने की कोशिश की? इस सवाल पर मलिक जबाव देते हैं ,''किसी ने मुझे रोकने की कोशिश नहीं की. हाँ शुरुआत में मेरे परिवार को थोड़ी दिक्कत हुई. मेरी माँ मेरे इस काम को लेकर चिंतित थीं क्योंकि नदी में पानी का स्तर बहुत ज्यादा होता था. लेकिन जल्द ही सब समझ गये कि मैं तैरकर आसानी से स्कूल जा सकूँगा और फिर सबने इसे स्वीकार कर लिया.''

अपनी दिनचर्या के बारे में अब्दुल मलिक कहते हैं, ''मैं साढ़े पाँच बजे सोकर उठता हूँ. चाय पीने के बाद मैं स्कूल का कुछ काम निबटाकर साढ़े आठ बजे तक नहाने के बाद शर्ट और धोती पहनकर मैं स्कूल के लिए निकल जाता हूँ. अपने बैग में छाता, तौलिया, लंच और कुछ किताबों से भरा बैग भी मेरे साथ होता था.''  "कादालुंदी नदी लगभग 70 मीटर चौड़ी है. इसलिए इसे पार करना ज़्यादा कठिन नहीं होता. कभी-कभी नदी में तैरते हुए पेड़, कीड़े-मकोड़े,नारियल, कूड़ा, भी होते हैं लेकिन मैं इन सबसे नहीं डरता. ये चीजें मुझे मेरे लक्ष्य से भटका नहीं सकतीं."

 

मलिक बताते हैं, ''नदी किनारे पहुँचने के बाद मैं अपने कपड़े उतार, तौलिया लपेट कर सारा सामान बैग में रख नदी में तैरने के लिए उतर जाता हूँ. मेरे पास रबड़ के टायर की तरह एक ट्यूब भी होती है जो मुझे नदी से डूबने से बचाने में मदद करती है. इसके लिए मेरे बैग में एक विशेष जगह है. तैरने के दौरान मैं सामान से भरा बैग अपने सर के ऊपर रखता हूँ. इसके बाद नदी के दूसरे छोर पर पहुँचने के बाद मैं अपने कपड़े दोबारा पहन स्कूल पहुँच जाता हूँ.''

अब्दुल मलिक नौवीं कक्षा से ही चश्मा पहनते हैं और तैरते वक्त भी वे इसे पहने रहते हैं.  मलिक के मुताबिक बरसात के मौसम में नदी में पानी थोड़ा गंदा होता है लेकिन सामान्यतः नदी में पानी साफ होता है. बरसात के मौसम में पानी में 20 फीट नीचे तैरता हूँ लेकिन गर्मियों में नदी का स्तर बहुत ही कम होता है.''  मलिक के इस जुनून को लेकर लोगों की प्रतिक्रया के बारे में मलिक कहते हैं, ''लोगों की पहली बार जब लोगों ने मुझे तैरते देखा था तो वे उत्साहित और हैरान थे लेकिन अब उन्हें इसकी आदत हो गई है.

वे जानते हैं कि साढ़े नौ बजे मैं उन्हें नदी में तैरते मिल जाऊँगा. तैरने के बाद मैं थकान महसूस नहीं करता. गर्मियों में तैरकर स्कूल पहुँचने के बाद मैं तरोताजा महसूस करता हूँ. स्कूल से लौटने के बाद भी मैं तैरने की वही प्रक्रिया दोहराता हूँ.''

 

साभार- http://www.bbc.co.uk/ से

.

image_print

पारिवारिक जीवन मूल्य बचाने के लिए एक जैन मुनि का शंखनाद

मुंबई शहर में ऐसे तो हर दिन की न कोई आयोजन होता है जिसमें ग्लैमर की चकाचौंध से लेकर कॉर्पोरेट की दुनिया के कार्यक्रम भी शामिल होते हैं। लेकिन किसी कार्यक्रम में रविवार के दिन सुबह 10 बजे एक साथ हजारों लोग पहुँच जाए और ठीक दस बजते ही कार्यक्रम में परवेश बंद कर दिया जाए ऐसा अनुभव अपने आप में चौंकाने वाला था।

मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर के पास स्थित खुले मैदान में पिछले कुछ रविवारों से ये नजारा देखने को मिला। इस परिसर में जैन मुनि परम पूज्य गणविजय श्री नय पद्मसागरजी  महाराज के प्रवचनों में परिवार में सद्भाव व पारिवारिक मूल्यों व संस्कृति को कैसे बचाया जाए इस विषय पर आयोजित प्रवचनों को सुने के बाद उनके व्यक्तित्व का एक अलग ही स्वरूप सामने आता है।

दस बजते ही श्री नय पद्मसागरजी  महाराज परिसर में प्रवेश करते हैं और हजारों लोगों की भीड़ का शोर-शराबा कदम निस्तब्धता में बदल जाता है। फिर कार्यक्रम की शुरुआत होती है बेहद औपचारिक रूप से इस आयोजन की सफलता से जुड़े कुछ लोगों का सम्मान होता है और फिर मुनि श्री श्री नय पद्मसागरजी  महाराज का ओजस्वी प्रवचन शुरु होता है। सब-कुछ मानो थम सा जाता है। किसी संत या मुनि को सुनते समय प्रायः हमारी धारणा होती है कि वे बहुत धीमे स्वर में अपनी बात कहेंगे, लेकिन श्री नय पद्मसागरजी  महाराज की वाणी को जोश और ओजस्व देखकर तो श्रोताओं की सुस्ती ही उड़ जाती है।

आज के दौर में पारिवारिक मूल्यों, संस्कारों और परंपराओं के विघटन पर वे चोट ही नहीं करते हैं बल्कि उसके सहज-सरल उपाय भी बताते हैं। वे महिलाओं का पक्ष भी लेते हैं और छोटी छोटी प्रेरक कथाओं और सारगर्भित उध्दरणों से महिलाओं को चेतावनी भी देते हैं। उनकी वामी का तेज प्रवाह चलताजाता है और श्रोता उसमें डूबता जाता है। दो ढाई घंटे तक अनवरत चलने वाले प्रवचन में उनकी वाणी का जोश कहीं कमजोर नहीं पड़ता, वे श्रोताओं को ललकारते भी हैं पुचकारते भी हैं और समझाते भी हैं, बात कहने का तरीका ऐसा कि उनका हर शब्द मर्मभेदी सा ह्रदय के तारों को झंकृत करता हुआ श्रोताओं की आँखों से आँसू बनकर निकलने लगता है।

परिवार की व्याख्या करते हुए वे कहते हैं, हमारी भारतीय संस्कृति में परिवार की परिभाषा बहुत व्यापक है जिसमें माता-पिता से लेकर भाई बहन, पति-पत्नी, ननंद भोजाई, बुआ-फूफा, मौसा-मौसी, काका-काकी सभी शामिल हैं। जबकि अंग्रेजी डिक्शनरी में फैमिली की परिभाषा में कहा गया है में पति-पत्नी इटीसी।

इसी मानसिकता पर चोट करते हुए श्री नय पद्मसागरजी  कहते हैं हमने अपने रिश्ते-नातों को ही भुला दिया। हमने अपने परिवार से परिवार के लोगों का ही पत्ता काट दिया तो फिर परिवार बचेगा कैसे? फैशन के नाम पर युवतियों के पहनावे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय स्त्री अपने पारंपरिक परिधान में ही शीलवान और संकोची नज़र आती है। विदेशी पहनावे ने हमारी संस्कृति के साथ क्कूर मजाक किया है।

अपने तीखे प्रवचन के दौरान श्री नय पद्मसागरजी  ने स्त्रियों और पुरूषों दोनों को ही चेतावनी दि कि अगर उन्होंने पारिवारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मर्यादा का पालन नहीं किया तो उन्हें इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगें।  उन्होंने कहा कि आज मोबाईल और टीवी ने आपका पूरा समय छीन लिया है। पति जब काम से थका-हारा आकर घर ता है तो  पत्नी अपने टीवी धारावाहिक के ब्रेक का इंतज़ार करती है ताकि पति को पानी पिला सके। फिर अगले ब्रेक का इंतज़ार करती है ताकि खाना खिला सके। यही हाल पति महोदय का है वे खाना खाने के बाद अपने मोबाईल में मशगूल हो जाते हैं। यानी घर में किसी के पास किसी के लिए समय ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि सामूहिक परिवार में बच्चे अपने काका-काकी, दादा-दादी और नाना-नानी के साये में कब बड़े हो जाते हैं, पता ही नहीं चलता है लेकिन जब से नौकरी करने वाले पति-पत्नी ने अपने माता-पिता को घर से दूर किया है, उनकी संतानें भी उनसे दूर हो गई है। एक ओर तो वे अपनेही माता-पिता से प्यार से वंचित हैं तो दूसरी ओर उनके बच्चे अपने माता-पिता के प्यार से वंचित हैं। इसी वजह से बच्चों का पूरा समय टीवी और मोबाईल पर गेम खेलने में चला जाता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ये स्थिति बच्चों के व्यक्तित्व के ले बेहद खतरनाक है।

उन्होंने कहा कि किसी घर में जिस दिन सास अपनी बहू को बेटी मान लेगी उस दिन कई समस्याएँ अपने आप समाप्त हो जाएगी।

कई लोक कथाओं और ज्वलंत सामाजिक उदाहरणों के माध्यम से, अपने पास आने वाले लोगों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली समस्याओं आदि के माध्यम से श्री नय पद्मसागरजी  ने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों क एक दूसरे के प्रति समर्पण परिवार को ही नहीं बचाता है बल्कि पूरे परिवार में खुशहाली भी लाता है। प्रवचन के दौरान वहाँ मौजूद श्रोताओं की भीड़ कभी ठहाके लगाती तो कभी भावशून्य होकर उनके प्रवचनों की गंभीरता को समझने की कोशिश करती तो कभी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनकी बात का समर्थन कर रही थी।

अपने प्रवचन के दौरान श्री नय पद्मसागरजी  ने जिस उष्मा, गरिमा और मर्मभेदी शब्दों के साथ परिवार नाम की परंपरा और विरासत को बचाने के लिए अपनी बात कही, वह अगर वहाँ मौजूद श्रोताओं के लिए सबक बन जाए तो पूरे समाज को एक नई दिशा मिल सकती है। 

.

image_print

प्रधान मंत्री पर फिल्म बनाएंगे कुंदन शाह

जाने भी दो यारो जैसी कालजयी फिल्म के निर्देशक कुंदन शाह एक बार फिर सक्रिय हो चुके हैं। इस बार वे पी से पीएम तक नाम की व्यंग्यात्मक फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण पेन यानी पॉपुलर एंटरटेनमेंट नेटवर्क के जयंतीलाल गाडा कर रहे हैं। इस फिल्म में आज की राजनीति के विडंबनापूर्ण पक्ष को चित्रित किया जा रहा है।

फिल्म की कहानी के केंद्र में एक ऐसी औरत है, जो जिस्मफरोशी का धंधा करती है। लेकिन एक दिन जब उसके भीतर राजनीतिक महत्वाकांक्षा पनपती है, तो वह देह के सहारे शीर्ष पर पहुंच जाती है। इस फिल्म में पहले मल्लिका शेरावत को लिया जा रहा था, लेकिन अब उनकी जगह एक नई अभिनेत्री मीनाक्षी दीक्षित को मौका दिया जा रहा है। बता दें कि वीडियो कारोबार के लिए मशहूर पेन कंपनी अब पूरी तरह से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कूद चुकी है। विद्या बालन अभिनीत फिल्म कहानी के निर्माण से चर्चा में आई इस कंपनी की नई फिल्म सिंह साब द ग्रेट है।

.

image_print

वकीलों के बीच वैदिक न्याय व्यवस्था पर हुआ विस्तृत व्याख्यान

आर्य समाज सिकंदरा राऊ  जिला हाथरस के तत्वावधान में २३ अक्टूबर २०१३ को  एडवोकेट बार कोंसिल के विशाल कक्ष में न्याय विषयक उपदेश हुआ | प्रवक्ता थे होशंगाबाद (मध्य प्रदेश )के आचार्य श्री आनंद पुरुषार्थी जी |लगभग २ घंटे तक चले इस कार्यक्रम मे आचार्य जी ने न्याय व नैतिकता को एक दूसरे का पर्याय बताया | धन यश के लालच में अपने धंधे में बेईमानी करने वाले लोगों को जमकर लताड़ा | ईश्वर किसी भी परिस्थति में किसी भी कर्म फल को माफ़ नहीं करता है भगवान् सभी जगह होने से मन वाणी और शरीर से हमारे द्वारा किये जाने वाले कर्मों को वह देख कर वह उनका फल अवश्य देता है | अत : हम सभी को पाप कार्यों से बचना चाहिए |उपदेश के बाद वकील भाइयों के प्रश्नों के यथोचित उत्तर भी आचार्य जी ने दिए |आर्यसमाज व वैदिक धर्म की कुछ आवश्यक पुस्तकों के नाम लिखवाये व इनको बुला कर पढने की प्रेरणा दी |बार कोंसिल को सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया |आर्यसमाज के अधिकारी प्रधान राधेश्याम गुप्ता जी की पूरी टीम के साथ और  जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार चौहान ,श्री युवराज सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष, गोरीशंकर गुप्ता पूर्व अध्यक्ष सहित बहुत वकील  इसमें उपस्थित थे | अर्यासमाज सिकंदरा राऊ का वार्षिकोत्सव २० से २२ अक्टूबर तक मनाया गया था जिसमे आचार्य जी वक्ता के रूप में आमंत्रित थे |

श्याम बाबू वार्ष्णेय
मंत्री आर्यसमाज
सिकंदर राऊ
जिला हाथरस

.

image_print

हेमा-धरमेंद्र की बेटी अहाना की शादी तय

हेमा मालिनी और धर्मेद्र की छोटी बिटिया अहाना की शादी तय हो गई है। खबर है कि अहाना की शादी की तारीख 2 फरवरी 2014 को होगी। पिछले दिनों खबर आई थी कि धर्मेद्र और हेमा की छोटी बेटी अहाना की मंगनी दिल्ली के एक व्यवसायी वैभव वोरा से 22 अक्टूबर को हो गई। 28 वर्षीय अहाना मंगनी से कुछ महीने पहले से ही वैभव के साथ घूम रही थी। इनकी मंगनी परिवार के जुहू वाले बंगले पर निजी रूप से हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल थे।

 

शादी की रस्मों के बारे में दोनों परिवारों ने अभी तक कुछ तय नहीं किया है। हेमा कहती हैं कि शादी पंजाबी होगी या दक्षिण भारतीय, ये निर्णय लेना बाकी है। अहाना और वैभव पहली बार ऐशा की शादी में मिले थे और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को लेकर गंभीर हो गए और आगे चलकर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।

.

image_print

विद्या भवन पॉलिटेक्निक के विक्रम सिंह पूरे भारत में प्रथम

रबर टेक्नोलॉजी सेन्टर आई.आर.आई.परीक्षा,आई.आई.टी. खड्गपुर के परिणाम

वरीयता सूची में कुल तीन विद्यार्थी

उदयपुर। विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के पॉलिमर साइंस एवं रबर टेक्नोलॉजी पोस्ट डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने, रबर टेक्नोलोजी सेन्टर आई.आई.टी. खड्गपुर द्वारा आयोजित डिप्लोमा इन इन्डियन रबर इन्स्टीट्यूट (डी.आई.आर.आई.) एवं पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन इन्डियन रबर इन्स्टीट्यूट (पी.जी.डी.आई.आर.आई.) में वरीयता सूची में राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट प्राप्त की है।

संस्था के प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि पॉलिमर साइंस एवं रबर टेक्नोलॉजी के विक्रम सिंह राव ने डी.आई.आर.आई. परीक्षा की वरीयता सूची में पूरे भारत में प्रथम एवं भरत भूषण नागदा ने वरीयता सूची में पूरे भारत में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रोहित सिंह कुषवाह ने पी.जी.डी.आई.आर.आई. परीक्षा में वरीयता सूची में पूरे भारत में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
पोस्ट डिप्लोमा में प्रवेश प्रारम्भ

 प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि प्राविधिक षिक्षा मण्डल, राजस्थान सरकार ने पोस्ट डिप्लोमा इन रबर टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में प्रवेष प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। डेढ़ वर्षीय इस पाठ्यक्रम में इन्जीनियरिंग के किसी भी संकाय में डिग्री अथवा डिप्लोमाधारी विद्यार्थी प्रवेष के पात्र हैं। देष में एक मात्र विद्या भवन में संचालित पोस्ट डिप्लोमा इन पॉलिमर साइंस एवं रबर टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में रोजगार के सौ फीसदी अवसर उपलब्ध हैंं।

इस पोस्ट डिप्लोमा के साथ-साथ विद्यार्थी आई.आई.टी. खड्गपुर की आई.आर.आई. परीक्षा के भी पात्र होते हैं। इस प्रकार यह ड्यूल डिग्री कोर्स है।

.

image_print
image_print