Saturday, January 18, 2025
spot_img
Home Blog Page 1833

27 से 29 तक बठिंडा में ज्योतिष सम्मेलन

सभी वर्गों को ज्योतिष का वैज्ञानिक स्वरूप उदेश्य अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मलेन बठिंडा की और से २७-से २९ सितम्बर तक सेठ भानमल ट्रस्ट नई बस्ती-६ बठिंडा में विशाल ज्योतिष सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा हे.

दिली,उतरप्रदेश,उतराखंड,हरियाणा,राजस्थान,मध्यप्रदेश,उड़ीसा,महाराष्ट्र्र आदि प्रदेशो के विश्वविख्यात ज्योतिर्विद ईस सम्मलेन में भाग लेकर फ्री ज्योतिष परामर्श के लिए उपलब्ध होगे सम्मलेन के मुख्य आयोजक व् प्रधान ज्योतिषी पदम् कुमार के अनुसार सम्मलेन में वैदिक ,लालकिताब,हस्त रेखा,वास्तु-विज्ञान अंक-विज्ञान,फेस-रीडिंग आदि के द्वारा सिक्षा ,रोज़गार,विवाहिक,जिवन.सन्तान,प्रमोशन,रोग आदि अनेक समस्याओं के निदान हेतु निबन्ध पढ़े जायेंगे आपसी ज्योतिषीय रामर्ष के साथ-साथ ज्योतिष=प्रेमियों का फ्री मार्गदर्शन भी किया जयेगा.

इस अवसर पर गो-मूत्र आदि पञ्च-गव्यों से तेयार की गयी औषधियों से केंसर ,मोटापा, जिदों का दर्द आदि के उपचार हेतु ओषधि प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। रोटरी क्लब बठिंडा केंट की और से नशे की महामारी के बारे में जागरूकता हेतु नशा मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा लायंस क्लब लेक की और से अमर शहीद स. भगत सिंह जी के जीवन को समर्पित देश के लिए अर्पण ये जीवन का आयोजन किया जयेगा. जिग्यासुओं की सुविधा हेतु मात्र 50 रूपये में जन्म-कुण्डली बनाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. प्रश्नकर्ताओं के लिए प्रात १० से १२ बजे तक लंगर-भंडारे की सेवा भी नगर के दानी सजनू के सहयोग से चलेगी सम्मलेन के आयोजन समिति के सदस्यों प. हरीष दत्त,द. रुपिंदर पुरी,प. अविनाश तिवारी ,विजय मितल के.पी. चिमन देव,पवन फखर गुरूजी,बाबा जसपाल सिंह,प. सुखपाल सिंह पिंड गीदड ,गियानी नरेंदर सिंह पिंड झुम्बा ए. शाम लाल गोयल , दी. आर गाँधी. आदि सभी ने नगर तथा आस पास की सभी मंडियों के ज्योतिष -प्रेमियों से अपील की है कि इस सम्मेलन में शामिल हों।

संपर्क
Padam Kumar

+91-9815075493
SHREE DURGA JEWELLERS
Court Road, Bathinda -151001 , [Pb.].

मूवीज़ नाउ पर देखिये एक से एक जांबाज़ हीरों के कारनामें-23 सितंबर से

0

लीथल वेपन 2 में कारपेंटर का नाम मैकजी है, जो कि इस भूमिका को निभाने वाले जैक मैकजी का असली सरनेम भी है

 लीथल वेपन 3रू मार्बल स्लैब्स,जो कि फिल्म में तबाह किए गए एक पुराने सिटी हॉल का हिस्सा थीं, आज ओरलैंडो, फ्लोरिडा में एक स्थानीय आउटडोर कैफे में टेबलटॉप्स के तौर पर उपयोग में लाई जा रही हैं

उस समय आपकी क्या हालत होती हैं जब आप ऐसी किसी मुंश्किल परिस्थिति में फंस जाते हैं जिसमें आगे कुंआ और पीछे खाई होती है? इसी तरह के हालात और उनसे बाहर निकलने के संघर्ष की गाथा को देखें सिर्फ मूवीज नॉऊ पर। इस माह फाइनल स्टैंड में बेहद कठिन हालात से भी निपट कर बहादुर योद्धाओं के तौर सामने आने की महान गाथा को देखा जा सकेगा।

23 सितंबर से शुरू हो रही इन फिल्मों को हर सोमवार-गूरूवार को रात 11 बजे से देखा जा सकेगा, जिनमें आदमी के धूल में से उठ खड़े होने और बेहद खतरनाक हालात से भी बच निकलने की गाथाओं को देखा जा सकेगा! इनमें फैंटासटिक फोर 1 और 2, एक्स मैन-फस्र्ट क्लास, ब्लेड 1 और 2, ट्रांसपोर्टर 2, कमांडो, लीथल वेपन 2 और 3 शामिल हैं। इस प्रकार से फाइनल स्टैंड में आपका जोश बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इन सुपरहीरो टीमों के साथ चार लड़ाईयों को देखा जा सकेगा, जो कि फैंटासटिक फोर 1 और 2 में बेहद ताकतवर खलनायकों के साथ लड़ते हुए इस दुनिया को तबाह होने से बचाने की लड़ाई है। वहीं एक्स-मैन फस्र्ट क्लास में दो समूहों के संघर्ष और एक्स-मैन की बहादुरी को देखा जा सकेगा। वहीं ब्लेड 1 और 2 में आप उस समय अपने दिल की धड़कन को भी सुन सकेंगे, जिसमें देखा जा सकेगा कि मानवता और जानलेवा शैतानों की एक पूरी नसल के बीच चल रहे संघर्ष को देखा जा सकता है, जिसमें ब्लेड मानवता को बचाता है।

मर्सनरी फ्रैंक मार्टिन, जो कि खतरनाक सामान को तय जगह पर पहुंचाने का काम करता है, इस बार ट्रांसपोर्टर 2 में फ्लोरिडा में एक खतरनाक आतंकी ग्रुप से भिड़ जाता है। वहीं एक रिटायर्ड ब्लैक ओपीएस, अकेला ही साउथ अमेरिकी अपराधियों के एक गिरोह से भिड़ जाता है जो कि उसकी बेटी का अपहरण कर लेता है। कमांडो को देखना चूक ना जाएं। मेल गिब्सन और डैनी ग्लोवर, लीथल वैपन 2 और 3 में खतरनाक हथियारों के डीलर्स से लड़ाई के दौरान आप का कलेजा भी मुंह में ला सकते हैं।

देखें फाइनल स्टैंड में उन बहादुरों को जो कि हमेशा आपको बचाने के लिए तैयार हैं, सिर्फ मूवीज नॉऊ पर!.