पश्चिम रेलवे द्वारा 03 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

मुंबई। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विशेष किराये पर 03 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित किये गये हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

• ट्रेन संख्‍या 03418/03417 उधना – मालदा टाउन (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्‍या 03418 उधना – मालदा टाउन स्पेशल जिसे पहले 02 जुलाई, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 30 जुलाई, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 03417 मालदा टाउन – उधना स्पेशल जिसे पहले 30 जून, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 28 जुलाई, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

• ट्रेन संख्‍या 09057/09058 उधना – मंगलुरु (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल

ट्रेन संख्‍या 09057 उधना – मंगलुरु स्पेशल जिसे पहले 30 जून, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 30 अक्टूबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09058 मंगलुरु – उधना स्पेशल जिसे पहले 01 जुलाई, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 31 अक्टूबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

• ट्रेन संख्‍या 03110/03109 वडोदरा – सियालदह (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्‍या 03110 वडोदरा – सियालदह स्पेशल जिसे पहले 27 जून, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 01 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 03109 सियालदह – वडोदरा स्पेशल जिसे पहले 25 जून, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 30 जुलाई, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन संख्या 03418, 09057 एवं 03110 के विस्तारित फेरो की बुकिंग 28 जून, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in  पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।