Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिमुंबई सेंट्रल एवं भुसावल स्टेशनों के बीच स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी

मुंबई सेंट्रल एवं भुसावल स्टेशनों के बीच स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी

मुंबई । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए मुंबई सेंट्रल एवं भुसावल स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर एक त्रि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 09051 मुंबई सेंट्रल-भुसावल (त्रि-साप्ताहिक) स्पेशल प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.00 बजे भुसावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 जनवरी से 31 मार्च, 2023 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-मुंबई सेंट्रल (त्रि-साप्ताहिक) स्पेशल भुसावल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को 17.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 जनवरी से 1 अप्रैल, 2023 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, नवसारी, भेस्तान, बारडोली, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, दोंडाईचा, सिंधखेड़ा, नरडाणा, अमलनेर, धरणगांव और जलगांव स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। सूचित किया जाता है कि इस ट्रेन में लिनन की सुविधा सिर्फ एसी फर्स्ट क्लास में ही प्रदान की जाएगी।

ट्रेन संख्या 09051 की बुकिंग 09.01.2023 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेन विशेष किराए पर स्‍पेशल ट्रेनों के रूप में चलेगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार