रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने देश में रेल मार्गों से संबंधित सूचनाओं के विस्तार के लिए ‘भारतीय रेल ज्ञान पोर्टल’ लॉन्च किया. पोर्टल लॉन्च करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रभु ने कहा,’किसी भी संगठन में ज्ञान, नवाचार और शोध की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ज्ञान का प्रसार इस तरह होना चाहिए कि संपूर्ण समाज देश के विकास में योगदान कर सके.’
रेल मंत्री के मुताबिक, पोर्टल की लॉन्चिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत अभियान के अनुरूप है. रेल मंत्रालय ने बताया है कि भारतीय रेल में रुचि लेने वालों के लिए यह पूर्ण समाधान है. बयान में कहा गया है, ‘यह पोर्टल रेलवे से संबंधित शोध को आगे बढ़ाने वाले उत्साही लोगों की कोशिशों और बाहर से रेलवे के विकास के लिए नवाचार भरी सोच का विकास करने वालों को एक मंच पर लाने का काम करेगा.’
पोर्टल का विकास वड़ोदरा स्थित राष्ट्रीय भारतीय रेल अकादमी (एनएआईआर) ने किया है. पोर्टल के विकास पर सिर्फ 70 हजार रुपये खर्च हुए हैं.