Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeदुनिया मेरे आगेटेलर स्विफ्ट ने बनाया एक स्थान पर ६ दिन लगातार सोल्ड आउट...

टेलर स्विफ्ट ने बनाया एक स्थान पर ६ दिन लगातार सोल्ड आउट शो का रिकॉर्ड

टेलर स्विफ्ट संगीत की दुनिया का एक जाना माना नाम हैl अमेरिका के आलावा और सभी देशों में भी इनके गाने बहुत ही पसंद किये जा रहे हैंl टेलर इनदिनों अपने अल्बम १९८९ का प्रचार करने के लिए दुनिया भर में शो कर रही हैंl यहाँ एक बात आपको बता दें कि टेलर का जन्म भी १०८९ में हुआ हैl इसी दौरे में २५ अगस्त को स्टेपल सेंटर लॉस एंजेलिस में टेलर स्विफ्ट का शो हुआl.लॉस एंजेलिस के स्टेपल सेंटर में होने वाले ५ शो में से ये एक थाl इस सेंटर में इनके कुल ६ शो होने है और सभी शो के सारे टिकट बिक चुके हैंl ,DSC07907

स्टेपल सेंटर में ऐसा किसी कलाकार के साथ पहली बार हुआ है, इसीलिए स्टेपल सेंटर में टेलर स्विफ्ट का एक बैनर स्थायी रूप लगा दिया गया है, जिसपर लिखा है “टेलर स्विफ्ट मोस्ट सोल्ड आउट पर्फोर्मेंसेस”l टेलर स्विफ्ट अपने प्रत्येक शो में मेहमान कलाकार को लाती है और अपने दर्शकों को आश्चर्य चकित कर देती हैंl कल के शो में ग्रैमी पुरस्कार विजेता टे बीक और विन्सेंट मेहमान कलाकार थेl लोग उनको देख कर ख़ुशी से झूम उठेl .कार्यक्रम का प्रारम्भ वेन्स जॉय ने अपनी सुन्दर आवाज में ” आई गॉट अ लॉट टू से” से किया उसके बाद उनके हर गाने को लोगों ने खूब सराहाl इसके बाद हैम(अमेरिका का पॉप बैंड) ,उसने परफॉर्म किया .लोग इसकी धुनों पर झूमते नज़र आयेl .इस बैंड ने लोगों का खूब मनोरंजन कियाl .लोग अब अपनी चहीती गायिका टेलर स्विफ्ट का इंतजार कर रहे थेl टेलर “वेलकम टू न्यू यॉर्क” गाते हुए मंच पर आई लोग खड़े हो गए और पूरा स्टेडियम टेलर स्विफ्ट के नाम की आवाज से गूंजने लगाl प्रत्येक गाने के बीच मेँ प्रोलोग और उनके दोस्तों के साक्षात्कार दिखाए गएl मंच की सजावट बहुत अच्छी थीl टेलर के साथ मंचपर नृत्यकलाकर बहुत ही उत्तम नृत्य प्रस्तुत कर रहे थेl DSC07914.विभिन्न प्रॉप्स ने नृत्य को और भी सुन्दर बना दिया थाl टेलर स्विफ्ट ने अपने सारे फैंस को अपना दोस्त कहा और कहा कि किसी के लिए स्वयं को बदलने कि कोई जरुरत नहीं हैl घूमने वाले पेट्फॉर्म पर टेलर ने लव स्टोरी,क्लीन और योर इन लाइव, गाने गएl घूमने वाले प्लेटफॉर्म से टेलर अपने प्रसंशकों के बीच में पहुँच गयीं इतने पास के उनसे हाथ भी मिलाया जा सकता थाl .दर्शकों को हाथ में पहनने के लिए बैंड दिया गया था, जो भिन्न भिन्न रंगों में चमकता थाl टेलर स्विफ्ट के गाये हर गानों के साथ बैंड एक अलग रंग के प्रकाश में चमक उठता था और ऐसा लगता था कि मानो पूरे स्टेडियम में एक ही रंग के तमाम जुगनू निकल आएं हैंl

देर रात तक चलने वाले इस कार्यक्रम में लोग कार्यक्रम के ख़त्म होने तक स्टेडियम में बैठे रहेl .टेलर के गाने मानवीय सम्बन्धों पर आधारित होते हैं जो सुनने वालों को कहीं न कहीं अपनी कहानी लगते हैं, इसीलिए इनके गाने लोगों के हृदय में उत्तर जाते हैंl टेलर का ये कंसर्ट शो के हर मापदंड पर खरा उतरता हैl टेलर के साथ इस शो के आयोजक भी बधाई के पात्र हैl

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार