Thursday, January 9, 2025
spot_img
Homeफ़िल्मी-गपशपअब संस्कार सिखाने के लिए फिल्म बनाएंगे पहलाज निहलानी

अब संस्कार सिखाने के लिए फिल्म बनाएंगे पहलाज निहलानी

फिल्म स्पेक्टर पर सेंसर की कैंची चलाने समेत तमाम मुद्दों को लेकर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी लगातार लोगों की आलोचना का शिकार हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी अपने आलोचकों को करारा जवाब देने की तैयारी में हैं। पहलाज निहलानी अब अपने बैनर ‘चिराग दीप इंटरनैशनल’ से एक फिल्म बनाने जा रहे हैं और इस फिल्म का नाम संस्कारी होगा। पहलाज निहलानी ने कहा, ‘मैंने अभी केवल फिल्म के टाइटल का रजिस्ट्रेशन करवाया है। फिल्म के निर्देशन और रिलीज के बारे में अभी कुछ नहीं सोचा है।’ जब निहलानी से पूछा गया कि वह संस्कारी टाइटल वाली फिल्म को क्यों बनाना चाहते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि यह समय की मांग है कि संस्कारी जैसी फिल्में बनें।

उन्होंने कहा, ‘मैंने फिल्म का यह नाम इसलिए चुना क्योंकि संस्कार हमारी परंपरा में हैं। जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारा पूरा जीवन संस्कार के इर्द-गिर्द घूमता है। हमारी फिल्म के कैरेक्टर भी संस्कारी होंगे। कुछ लोग अपने संस्कारों और मूल्यों को भुला चुके हैं और इनका मजाक भी उड़ाते हैं, यह दुखद है।’ निहलानी अपने बैनर चिराग दीप इंटरनैशनल के तले दो और फिल्में बनाएंगे। इनमें से एक ‘बोल इंडिया बोल’ और एक अन्य है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार