Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिदुष्यंत संग्रहालय का तीन दिवसीय स्थापना समारोह 'प्रणाम : 2018' 28 दिसम्बर...

दुष्यंत संग्रहालय का तीन दिवसीय स्थापना समारोह ‘प्रणाम : 2018’ 28 दिसम्बर से

भोपाल . दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय का तीन दिवसीय स्थापना समारोह 28 दिसंबर को आरंभ होगा जिसका उद्घाटन भोपाल के लोकप्रिय सांसद श्री आलोक संजर करेंगे। समारोह में नवनिर्वाचित विधायक सुखदेव पांसे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय के निदेशक राजुरकर राज ने बताया कि 28 दिसंबर को शाम 5:30 बजे शिवाजी नगर स्थित दुष्यंत संग्रहालय में दुष्यंत कुमार की गजलों की प्रस्तुति होगी । रामपुर के प्रसिद्ध गजल गायक श्री निसात ख़ान ग़ज़लों की प्रस्तुति देंगे ।

इस वर्ष 14 साहित्य मनिषियों को प्रदान किए जाने वाले अलंकरणों में राष्ट्रीय खाति के साहित्यकार पद्मश्री नरेन्द्र कोहली के साथ ही मुम्बई के रचनाधर्मी एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा में महाप्रबंधक डॉ जवाहर कर्नावट को भी शामिल किया गया है. यह सम्मान डॉ कर्नावट को विगत 32 वर्षों में देश –विदेश में हिन्दी एवं भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार में योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है. संग्रहालय द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन 29 दिसम्बर 2018 को भोपाल में किया गया है. इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा.

इस अवसर पर संग्रहालय के लिए विशिष्ट योगदान देने वाले श्री बृजेश राजपूत एबीपी न्यूज़, सुश्री शेफाली शर्मा न्यूजॉ 18, श्री अनुराग तिवारी एनडीटीवी , श्री अनुराग मालवीय बंसल न्यूज, श्री प्रवीण पांडे दैनिक भास्कर और श्री भोजराज उच्चसरे नवदुनिया को सम्मानित किया जाएगा। संग्रहालय के लिए विशेष योगदान देने वाले सुहागपुर के नीलम तिवारी का भी अभिनंदन किया जाएगा।

समारोह के तीसरे दिन 30 दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय द्वारा इस वर्ष के राष्ट्रीय ‘दुष्यंत कुमार अलंकरण’ से दिल्ली के नरेंद्र कोहली को अलंकृत किया जायेगा. इसके साथ ही रायपुर के गिरीश पंकज को ‘सुदीर्घ साधना सम्मान’ और भोपाल के डॉ गंगाप्रसाद गुप्त बरसैया को ‘आंचलिक भाषा सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा । समारोह के मुख्य अतिथि ज्ञानपीठ के पूर्व निदेशक और वरिष्ठ कवि श्री लीलाधर मंडलोई होंगे जबकि अध्यक्षता टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे करेंगे।

संग्रहालय के दिवंगत पदाधिकारियों की स्मृति में प्रतिवर्ष दिए जाने वाले ‘स्मृति अलंकरण’ 29 दिसम्बर को शाम साढे पांच बजे प्रदान किये जायेंगे. इस समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेश जोशी होंगे और अध्यक्षता वरिष्ठ कथाकार श्री शशांक करेंगे।

स्मृति अलंकरणों में पंकज सुबीर (सीहोर) को कमलेश्वर सम्मान, चौधरी मदन मोहन समर को बालकवि बैरागी सम्मान, डॉ राकेश भार्गव को विट्ठल भाई पटेल सम्मान, ब्रजेश राजपूत (एबीपी न्यूज़) को राजेंद्र जोशी सम्मान, डॉ प्रज्ञा रावत को डॉ सुषमा तिवारी सम्मान, मुस्कान संस्था के अभिषेक दुबे को ब्रजभूषण शर्मा सम्मान, मुंबई के डॉ जवाहर कर्नावट को अखिलेश जैन सम्मान, सुमीत द्विवेदी को डॉ बाबुराव गुजरे सम्मान, प्रवासी संसार (दिल्ली) के संपादक राकेश पाण्डेय को डॉ विजय शिरढोणकर सम्मान, राजस्थान अकोला के राजकुमार जैन राजन को कन्हैयालाल नंदन सम्मान एवं सुनीता सिंह को अंशलाल पंद्रे सम्मान प्रदान किये जायेंगे.

संपर्क
राजुरकर राज
निदेशक
7692026871, 8319379126

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार