अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ ने दूसरे सप्ताह में सात करोड़ से भी अधिक की कमाई की लेकिन सोमवार, 22 अप्रैल को फिल्म ने सिर्फ 80 लख रुपये कमाए हैं। ईद के मौके पर रिलीज हु़ई ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। हालांकि बड़े मियां छोटे मियां भी फ्लॉप हो चुकी है।
शुक्रवार शनिवार और रविवार को मिलाकर फिल्म ने 7 करोड़ से भी अधिक की कमाई की लेकिन सोमवार यानी की 22 अप्रैल को फिल्म ने सिर्फ 80 लख रुपये कमाए हैं और फिल्म ‘मैदान’ का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 36 करोड रुपए ही हो पाया है। यानी कि इस फिल्म को भी फ्लॉप माना जा सकता है।
आपको बता दें, अजय देवगन की फिल्म मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें भारतीय फुटबॉल टीम की उस यात्रा को दिखाया गया है जहां उन्होंने एशियाई गेम्स में जीत हासिल की थी। फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है। इसके अलावा साउथ की अभिनेत्री प्रियामणि भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आई हैं। ‘मैदान’ फुटबॉल के कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर ही रिलीज हुई थी। दर्शकों ने इसे बुरी तरह नकार दिया है और यह फिल्म सुपर फ्लॉप के तमगे की ओर बढ़ रही है। ईद की छुट्टी पर रिलीज़ होने के बाद भी फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 16 करोड़ था और 9 दिन के बाद बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ के लिए भी तरस गई है।
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस मूवी को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया। फिल्म में कई स्टार्स भी एक साथ नजर आए, लेकिन किसी भी चीज का फायदा फिल्म की कमाई को नहीं होता नजर आ रहा है। पहले हफ्ते में ही इस मूवी को 50 करोड़ के पास पहुंचने में हालत खराब हो गई।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म ने शुक्रवार को सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और इसे मिलाकर अभी तक इस फिल्म की कमाई सिर्फ 51.40 करोड़ रुपये हुई है। ऐसे में फिल्म के निर्माताओं को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है