Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeमनोरंजन जगतमिड-ड़े इंटरनेशनल शोबिज़ अवार्ड में दिग्गज मनोरंजन हस्तियां सम्मानित

मिड-ड़े इंटरनेशनल शोबिज़ अवार्ड में दिग्गज मनोरंजन हस्तियां सम्मानित

वाणी कपूर, परिणीति चोपड़ा, ईशा कोपिकर, पूजा चोपड़ा, ईशा गुप्ता हुए मिड-ड़े इंटरनेशनल शोबिज़ अवार्ड से सम्मानित

दुबई,। मुंबई के अग्रणी अंग्रेजी समाचार पत्र मिड-ड़े द्वारा आयोजित मिड-ड़े इंटरनेशनल शोबिज़ अवार्ड २०२२ का शानदार आयोजन फ़ेस्टिवल सिटी दुबई में किया गया। रंगारंग अवार्ड नाईट में मनोरंजन जगत के शीर्ष हस्तियों को सम्मानित किया गया। बॉलीवुड के कलाकार वाणी कपूर, परिणीति चोपड़ा, ईशा कोपिकर, पूजा चोपड़ा, ईशा गुप्ता, निहारिका रायजादा, राखी सावंत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय, अमृता फडणवीस, राहुल शुक्ला की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर अतरंगी टीवी चैनल को आयकोनिक चैनेल के लिए विभु अग्रवाल और अंजलि रैना, आयकोनिक सीईओ आफ़ द ईयर अजय हरिनाथ सिंह , पीयूष सिंह को गोल्डन रेशियो फ़िल्मस, जगदीश चंद्रा, फर्स्ट न्यूज़ इंडिया को न्यूज़ मैन ऑफ द ईयर, रवि पंगा को कोकाइसिस मोबिलिटी के लिए पुरस्कृत किया गया।

किशन माली, आयकोनिक डायरेक्टर रामकमल मुखर्जी, आयकोनिक फ़िल्म प्रोड्यूसर मंजु भारती, आयकोनिक राइज़िंग एक्टर अवार्ड मुकेश भारती, आयकोनिक डेब्यू अवार्ड विपिन कश्यप, आयकोनिक राइटर एंड डायरेक्टर नितिन कुमार गुप्ता, मीना सेठी मंडल को आयकोनिक प्रोड्यूसर, अमित सेठी को आयकोनिक एक्टर, डॉक्टर बसीम एल हलाबी, आयकोनिक डेब्यू इन साँग ओह हमनशी प्रणय झा, आयकोनिक प्रोडक्शन हाउस इन शॉर्ट फ़िल्म कैटेगरी , वाईल्ड बफेलो फ़िल्मस दिव्यांश पंडित , गौरांग दोषी, विनोद बच्चन सौंदर्य प्रोडक्शन, राख़ी सावंत सम्मानित हुए।

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में मार्केटिंग, प्रचार, डिजिटल ऐप और विभिन्न सेवाओं के लिए कई कंपनियों और प्रोफेशनलस को भी पुरस्कृत किया गया । गिरीश वानखेड़े, जय भीम एप को सीईओ ऑफ़ द ईयर , रविराज सिंह वाघेला राईटटीएफएक्स ,मोहम्मद गूलरेज आलम, टीमोंलोज़ी, पायल जसवामी, ९९ वायआरएस नेटवर्क एलएलसी, कुश गोयल पिक्चर एंड क्राफ़्ट, लियाक़त गोला, डायमेंशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड, नगमा खान, शाज मीडिया एंटरटेनमेंट, प्रीतेश अक्स टाकीज, टरकार्स यूएई, कल्पना, शेक फजिल बैली कसिनो श्री लंका , सचिन कुमार सचिन एंटरप्राइजेज, श्यामलाल एंड लवण कुमार, शाम एंटरप्राइजेज, आज़म शेख़ मायवीन ११ डॉट कॉम को अवार्ड दिया गया।

इस अवसर पर राहुल शुक्ला, बिज़नेस हेड, मिड ड़े ने कहा कि बड़े स्टार्स की उपस्थिति के साथ ही मनोरंजन जगत के ब्रांड एसोसिएशन ने मिड-ड़े इंटरनेशनल शोबिज़ अवार्ड को एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट को अंतर्राष्ट्रीय इवेंट स्थापित किया हैं। हम मिड्डे समूह स्टार्स, तकनीशियन, और प्रोफेशनल्स को उम्दा अभिनय, फ़िल्म निर्माण , निर्देशन, फ़िल्म मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ मनोरंजन जगत के विभिन्न अचीवर्स और विनर्स को सक्सेसफुल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते है व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए अभिनेत्री रवीना टंडन और सोनू सूद ने विडियो संदेश के ज़रिए सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं प्रेषित की।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार