मुंबई। पश्चिम रेलवे के मुख्य कारखाना प्रबंधकों/वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियरों का सम्मेलन हाल ही में मुंबई के चर्चगेट स्थित पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में सम्पन्न हुआ।
इस बैठक में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी अग्रवाल एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अनिल कुमार अग्रवाल अन्य वरिष्ठ वरिष्ठ अधिकारियों सहित उपस्थित थे। महाप्रबंधक ने ट्रेनों में स्वच्छता, लिनन धोने के लिए मैकेनाइज़्ड लॉन्ड्री की स्थापना एवं संचालन इत्यादि के लिए पश्चिम रेलवे के यांत्रिक विभाग की सराहना की। श्री अग्रवाल ने बेहतर यात्री एवं माल सेवा प्रदान करने में रोलिंग स्टॉक के उत्पादन एवं अनुरक्षण की विभिन्न गतिविधियों को आधुनिक तकनीक के उपयोग द्वारा और अधिक बेहतर बनाने पर बल दिया।
***
फोटो में – पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी अग्रवाल ‘लोको पायलट के लिए लोको संचालन सम्बंधी आवश्यक जानकारी’ विषय पर आधारित पैम्फलेट का विमोचन करते हुए। साथ ही दिखाई दे रहे हैं पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री एस. के. पाठक एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अनिल कुमार अग्रवाल।