पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

मुंबई। पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन (WRWWO) की अध्यक्षा श्रीमती क्षमा मिश्र के नेतृत्व में कार्यकारी समिति द्वारा 24 सितंबर, 2023 को पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय के रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए ड्रॉइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 70 से अधिक बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय रेल में रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए एक ही दिन तीन अलग-अलग आयु समूहों के लिए समान विषयों पर ड्रॉइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। 6-9 वर्ष के आयु वर्ग के लिए विषय थे – स्कूल बस, मेरा पसंदीदा जानवर या रात्रि में आकाश। 9-12 वर्ष के आयु वर्ग के लिए विषय थे – झील के किनारे पिकनिक, वंदे भारत एक्सप्रेस या सब्जी बाजार का दृश्य। 12-15 वर्ष के आयु वर्ग के लिए विषय थे – एक ऐतिहासिक स्मारक, एक शादी का दृश्य और 10 वर्षों के बाद की दुनिया।

सभी बच्चों को संगठन की अध्यक्षा श्रीमती क्षमा मिश्र, संगठन की उपाध्‍यक्षा श्रीमती कमलेश बुटानी, संगठन की सचिव श्रीमती नीता अलबेला और संगठन की अन्य कार्यकारी सदस्याओं से सहभागिता उपहार प्रदान किये गए। पश्चिम रेलवे के मंडलों और रेलवे स्कूल में 900 से अधिक बच्चों ने ड्रॉइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जोनल स्तर के विजेताओं को एक साथ समूहीकृत किया जाएगा और चयनित विजेता भारतीय रेल के सभी प्रतिभागियों के बीच राष्ट्रीय स्तर के विजेता बनेंगे।