Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेजिन्होंने इतनी प्यारी कहावतें बनाई वो कौन थे

जिन्होंने इतनी प्यारी कहावतें बनाई वो कौन थे

कितना हंसोड़ रहा होगा वह आदमी
जिसने एक ऊंट के साथ
मजाक किया होगा
उसके मुंह में जीरे का एक दाना रखकर।

सचमुच बड़ा फक्कड़ रहा होगा वह
बड़ा ही मस्तमौला
जिसने छछूंदर के सिर पर
चमेली के तेल मले जाने की
मजेदार बात सोची होगी।

जरा कहावतों के जन्म के बारे में सोचें
किसने कहा होगा पहली बार
कि अधजल गगरी छलकत जाए
आए थे हरिभजन को
ओटन लगे कपास।

वे हमारे पूर्वज थे
जिन्हें कवि नहीं बनना था
नहीं होना था उन्हें प्रसिद्ध
इसलिए कहावतों में उन्होंने
अपना नाम नहीं जोड़ा।
वे जिंदगी के कटु आलोचक रहे होंगे
गुलमोहर की लाल हंसी हंसने वाले
समय को गेंद की तरह उछालने वाले
अपनी नींद और अपने आराम के बारे में
खुद फैसले लेने वाले
यारबाश लोग रहे होंगे वे।

उनमें से कोई तेज-तर्रार भड़भूंजा रहा होगा
जिसने पहली बार महसूस किया होगा कि
अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता
कोई उत्साही मल्लाह रहा होगा
जिसने निष्कर्ष निकाला-
जिन खोजा तिन पाइयां गहरे पानी पैठ।

क्या तुम उन अनाम पूर्वजों के
साहस की तपिश
महसूस कर सकते हो?
जरा सोचो
उस दिन क्या हुआ होगा
जब उन्हीं में से किसी ने
एक ढोंगी की ओर उंगली उठाकर
कहा होगा- मुंह में राम बगल में छुरी।

उन अनाम पूर्वजों ने
डरना तो शायद
सीखा ही नहीं होगा
जब मौत भी उनके सिरहाने
आ खड़ी होती होगी
तो वे उसे चिढ़ाते होंगे
रंगा सियार कहकर।
अब नहीं दिखते

वैसे मस्तमौला, फक्कड़ और साहसी लोग
नहीं रहे जिंदगी के कटु आलोचक
और इसीलिए दम तोड़ रही है कहावतें।
तुम्हें अपनी भाषा की
कितनी कहावतें याद है?

यह समझदार लोगों का दौर है!
यह चालाक कवियों का दौर है!
यह प्रायोजित शब्दों का दौर है!
काश! इस दौर के बारे में
मैं एक सटीक कहावत कह पाता।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार