मैगी के विज्ञापनों को लेकर ब्रैंड ऐंबेसडरों की जवाबदेही पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस संबंध में उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को लेटर लिखा है। इसमें पूछा गया है कि मैगी का विवाद उठने पर इसके ब्रैंड ऐंबेसडर्स पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है।
कैट ने कहा है कि सरकार इस बात को साफ करे कि क्या ऐसे मामलों में ब्रैंड ऐंबेसडर्स की कोई जवाबदेही बनती है या नहीं। क्योंकि इससे बड़ा मार्केट जुड़ा हुआ है। लेटर में यह भी कहा गया है कि अच्छा यही हो कि ब्रैंड ऐंबेसडर्स की विज्ञापन करते वक्त जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए, क्योंकि उनसे काफी लोग प्रभावित होकर प्रॉडक्ट खरीदते हैं। ऐसे में सरकार को जनहित में यह कदम उठाना चाहिए।