कृष्णा शांति प्रोडक्शन की फिल्म ‘इश्क पश्मीना’ में युवा कलाकार भाविन भानुशाली और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर अभिनय करते नज़र आएंगे। इनके साथ इस फिल्म में जरीना वहाब और बृजेन्द्र काला भी हैं।
भाविन भानुशाली इससे पहले धारावाहिक और फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह धारावाहिक ‘दे दे प्यार दे’, ‘वेल्लापंती’ और ‘ए. आई. शा: माय वर्चुअल गर्लफ्रैंड’ में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। उन्होंने म्यूजिक वीडियो में भी अभिनय और गायन किया है।
भाविन भानुशाली कहते हैं कि “फ़िल्म इश्क पश्मीना में मेरा किरदार ही फ़िल्म का हिस्सा होने की मेरी बड़ी वजह है। यह एक चैलेंजिंग रोल था जिसे करने में मुझे बेहद खुशी महसूस हुई। मेरी सह कलाकार मालती के साथ काम करना बहुत ही अच्छा लगा, वो बहुत प्यारी इंसान है। ज़रीना मैम के साथ काम करना मेरे लिए गर्व का अनुभव रहा। उन्होंने हमें कभी एहसास नहीं दिलाया कि वे एक सीनियर कलाकार हैं। मैं बहुत उत्साहित हूँ कि दर्शक इस फ़िल्म को देखें और इस फ़िल्म की कहानी को महसूस करें। मेरी और मालती की भांति अरविंद की बतौर निर्देशक यह पहली फ़िल्म है। वह बहुत ही कड़ी मेहनत करते हैं और उनके साथ काम का मौका मिलना बेहद गर्व का विषय है। फ़िल्म के गीत भी काफी प्रभावशाली हैं और मुझे सभी गीत बेहद पसंद है। यह एक प्यार भरा म्यूजिकल लव स्टोरी है मुझे लगता है कि दर्शक भी मेरी तरह इसे पसंद करेंगे।”
अभिनेत्री मालती चाहर ने कहा कि “मैं ‘इश्क पश्मीना’ का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ। भाविन के साथ काम करना मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव था, वह बहुत ही अच्छे सह-अभिनेता हैं और हमारे निर्देशक अरविंद एक प्रभावशाली और कड़ी मेहनत से काम करने वाले निर्देशक हैं। जरीना मैम हम सभी के साथ बहुत प्यार और धैर्य से पेश आती थी उनके साथ काम करना सुखद था। जितना हमने मांगा उससे ज्यादा ही हमें मिला। इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही अनोखा है और मुझे उम्मीद है कि इस फ़िल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार ही मिलेगा।”
नवोदित निर्देशक अरविंद पांडे ने कहा कि “मैं निर्माता सूर्या मिश्रा और शालू मिश्रा का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे स्वतंत्रता पूर्वक इस फिल्म का निर्देशन करने का अवसर दिया। निर्माताओं के मार्गदर्शन में काम करना बहुत संतुष्टिदायक रहा। वे बहुत सहयोगी और समझदार थे। चूंकि यह मेरी, भाविन और मालती की पहली फिल्म है, हमने इसमें अपना सब कुछ दिया और मेरा मानना है कि यह भावनात्मक रूप से बेहतरीन फ़िल्म है। पूरी कास्ट और क्रू बेहद प्रतिभाशाली थे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और वर्तमान में पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है। फ़िल्म कब दर्शकों के बीच पहुंचे इस बात का उत्साह बना हुआ है। इस फ़िल्म की पटकथा भी मेरे द्वारा लिखी गयी है। यह फ़िल्म मेरे दिल के बहुत करीब है।”
भाविन और मालती के अलावा इस फिल्म में अनुभवी कलाकार अभिनेत्री जरीना वहाब, बृजेंद्र काला, कायनात अरोड़ा, गौरिका मिश्रा, विजय मिश्रा, सुनील यश चौरसिया और विक्रम जैसे सितारे शामिल हैं।
वरिष्ठ अभिनेत्री जरीना वहाब का कहना है “कि नई प्रतिभा के साथ नए विचार आती है और ठीक ऐसा ही इस फिल्म ‘इश्क पश्मीना’ में हुआ है। इसमें भाविन, मालती और अरविंद जैसी नई प्रतिभाएं हैं जो नया सीखने और अपनी छिपी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हैं। वे मेहनती कलाकार हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। वे उत्साह से भरे हुए हैं और मैं भी फ़िल्म के प्रति सकारात्मक हूं कि जितना मैंने फ़िल्म को पसंद किया है दर्शक भी फ़िल्म को उतना प्यार अवश्य देंगे।”
फिल्म ‘इश्क पश्मीना’ के एडिटर राजेश पांडे हैं, जिन्होंने मैरी कॉम, सरबजीत, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी और गंगूबाई जैसी प्रसिद्ध फिल्में की हैं। इसकी सिनेमैटोग्राफी नवीन वी मिश्रा ने की है। ‘इश्क पश्मीना’ की शूटिंग और संपादन पूरा हो चुका है तथा फ़िल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन की प्रक्रिया चालू है। फिल्म जुलाई के आखिरी हफ्ते में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
आपको बता दें कि सूर्या मिश्रा और शालू मिश्रा लखनऊ के व्यवसायी हैं। सूर्या मिश्रा की फिल्मों के प्रति गहन रुचि के खातिर फ़िल्म निर्माण की दिशा में अपना कदम रखा है और कृष्णा शांति प्रोडक्शन हाउस का निर्माण किया। फ़िल्म ‘इश्क पश्मीना’ इनकी पहली शुरुआत है। सूर्या मिश्रा नई प्रतिभाओं के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं। उनका मानना है कि नवागंतुकों में कुछ नया और बेहतर करने का जुनून होता है। बड़े बजट और बड़ी टीम से ही नहीं, टीम के जज्बे से ही बेहतरीन फिल्म बनाई जा सकती है।
———————
Krishna Shanti Production is proud to announce its first film, ‘Ishq Pashmina,’ starring Bhavin Bhanushali, Malti Chahar and Zarina Wahab
Krishna Shanti Production is proud to announce its first film, ‘Ishq Pashmina,’ starring the heart-throb young influencer and actor Bhavin Bhanushali and the fresh new talent actress Malti Chahar, sister of Cricketer Deepak Chahar. Malti Chahar will be making her leading Bollywood debut with ‘Ishq Pashmina.’
Bhavin Bhanushali is best known for his roles in movies and TV shows like “De De Pyaar De,” “Vellapanti” and “A.I. SHA: My Virtual Girlfriend.” He has also sung songs and featured in music videos as well.
In the words of actor Bhavin Bhanushali, “The character in ‘Ishq Pashmina’ was one of the main deciding factors of my involvement. It was a challenging role and I’m happy that I took it. I loved working with Malti, my co-star, a very sweet individual. Zarina ma’am did not make us feel that we are working with such a senior artist. I’m excited for the audience to see the film and be moved by the story. Arvind who is also debuting as a director like me and Malti gave his all in making this film. He is a very hardworking guy and I’m glad to get to work with him. The music in the film is top-notch and I have been in love with all the songs. It is going to be a really beautiful musical journey as well. I wish that the audience will love it just as much.”
‘Ishq Pashmina’ will depict a soulful, poetic, and unusual love story which is bound to touch the hearts of the audience.
Actress Malti Chahar and IPL mystery girl shares, “I’m so beyond happy to be a part of ‘Ishq Pashmina’. It was an amazing experience working with Bhavin, he is very an amazing co-actor, and our director Arvind, who I believe has done such a fine job at directing as it is a heavy responsibility. Zarina ma’am was so kind and patient with all of us and it was more than we could’ve asked for. My character in this film is very unique and I hope the audience shower the film with nothing but love.”
The film is directed by Arvind Pandey who is making a debut in direction with ‘Ishq Pashmina.’
In the words of the debutant Director Arvind Pandey, “I’m very thankful for the producers Surya Mishra and Shalu Mishra for giving me the creative liberty to make this work of art happen. It was very gratifying to work under the guidance of the producers. They were very cooperative and understanding. As it is mine, Bhavin’s and Malti’s first movie debut, we gave our all to it and I believe this gives a very good perspective to the film. The whole cast and crew are overflowing with talent. The film has been completely shot and is currently under post-production and we makers can’t wait to share the excitement with the audience. Since I have also written the screenplay of this film, it is very close to my heart.”
Besides Bhavin and Malti, the film includes a stellar cast such as the veteran actress Zarina Wahab, Brijendra Kala, Kainat Arora, Gaurika Mishra, Vijay Mishra, Sunil Yash Chaurasiya and Vikram.
In the words of the Veteran Actress Zarina Wahab, “With fresh talent comes fresh ideas and content. And this is exactly what this film ‘Ishq Pashmina’ have. It has new talents such as Bhavin, Malti and Arvind who are eager to learn and display their hidden potential. They are hardworking artists and it was a great experience working with them. They are brimming with energy and I’m positive the audience will see that through the film and love it just as much as I did.”
The Editor of the film, ‘Ishq Pashmina’ is Rajesh Pandey, who has done notable films such as Mary Kom, Sarabjit, Padmaavat, Bajirao Mastani, and Gangubai. The cinematography is done by Navin V Mishra. The shooting and the editing of ‘Ishq Pashmina’ have concluded, and the other process of the post-production stage is in full force. The film will hit the big screens in the last week of July.
Lucknow based business personalities Mr. Surya Mishra & Mrs. Shalu Mishra recently ventured into film production due to Mr. Surya’s keen interest in Hindi films, and founded the production house _Krishna Shanti Productions_. ‘Ishq Pashmina’ is the beginning of this series. Mr. Surya believes in working with new talent. He believes that newcomers have the passion to do something new and better. A great film can be made only with the passion of the team, not only with a big budget and a big team.