Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिशिवना सम्‍मानों की घोषणाःब्रजेश राजपूत, लालित्‍य ललित तथा सौरभ पाण्‍डेय को सम्मान

शिवना सम्‍मानों की घोषणाःब्रजेश राजपूत, लालित्‍य ललित तथा सौरभ पाण्‍डेय को सम्मान

सीहोर । शिवना प्रकाशन द्वारा प्रति वर्ष दिये जाने वाले तीन सम्‍मानों की घोषणा कर दी गई है। शिवना प्रकाशन के शहरयार ख़ान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष सम्‍मानों के लिये साहित्‍यकारों के नाम चयन हेतु जो समिति बनाई गई थी उस समिति ने शिवना के तीनों सम्‍मानों हेतु सर्वसम्‍मति से नामों का चयन कर लिया है। इस चयन समिति में साहित्‍यकार श्री नीरज गोस्‍वामी, डॉ. सुधा ओम ढींगरा, श्रीमती इस्‍मत ज़ैदी, तथा पत्रकार श्री चंद्रकांत दासवानी सदस्‍य थे।
समिति ने सर्व सम्‍मति से ”रमेश हठीला स्‍मृति शिवना सम्‍मान” हेतु साहित्‍यकार श्री सौरभ पाण्‍डेय को उनकी पुस्‍तक ‘छंद मंजरी’ हेतु, ”मोहन राय स्‍मृति शिवना सम्‍मान” हेतु साहित्‍यकार डॉ. लालित्‍य ललित को पुस्‍तक ‘मुखौटे के पीछे का सच’ हेतु तथा ”अम्‍बादत्‍त भारतीय स्‍मृति शिवना सम्‍मान” हेतु पत्रकार श्री ब्रजेश राजपूत को उनकी पुस्‍तक ‘चुनाव, राजनीति और रिपोर्टिंग’ हेतु चयनित किया है। शहरयार खान ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवना प्रकाशन द्वारा नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान पर आयोजित विश्‍व पुस्‍तक मेले में दिनांक 13 जनवरी को 12:30 बजे आयोजित शिवना सम्‍मान समारोह में यह सम्‍मान प्रदान किये जाएंगे। शिवना प्रकाशन द्वारा विश्‍व पुस्‍तक मेले में दिनांक 12 जनवरी को 11 बजे पुस्‍तक लोकार्पण समारोह तथा 13 जनवरी को 12:30 बजे सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया है।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार