Saturday, January 4, 2025
spot_img
Homeराजनीतिअमित शाह भाजपा की टीम में फेरबदल किया

अमित शाह भाजपा की टीम में फेरबदल किया

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने  अपनी टीम में फेरबदल करते हुए तीन नए उपाध्यक्ष और इतनी ही संख्या में नए महासचिव तथा चार नए सचिव नियुक्त किए।मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भी केंद्रीय टीम में शामिल कर लिया गया है। नरेंद्र मोदी सरकार में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों को शामिल किए जाने से खाली हुए स्थानों की पूर्ति करते हुए ओम माथुर, श्याम जाजू और अविनाश राय खन्ना को नए उपाध्यक्षों के रूप में नियुक्त किया गया। 

अमित शाह ने कैलाश विजयवर्गीय, अरुण सिंह और डॉ. अनिल जैन को पार्टी का महासचिव बनाया। बीजेपी प्रमुख ने ऐसा करते हुए वर्तमान तीन सचिवों को तरक्की देते हुए श्याम जाजू को उपाध्यक्ष और अरुण सिंह तथा अनिल जैन को महासचिव का पद सौंपा।

राजनाथ सिंह के अध्यक्ष रहते महासचिव रहे ओम माथुर को पार्टी का उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने से पहले लोकसभा चुनाव के दौरान शाह इस प्रदेश के प्रभारी थे। अविनाश राय खन्ना भी शाह की टीम में शामिल हुए हैं जो जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी सरकार गठित होने तक उस प्रदेश के प्रभारी थे। कैलाश विजयवर्गीज हरियाणा के चुनाव प्रभारी थे, जहां पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने बूते पहली बार बहुमत हासिल किया।विधानसभा चुनाव के समय अनिल जैन हरियाणा मामलों के प्रभारी थे। शाह द्वारा नियुक्त किए गए चार नए सचिवों में ओडिशा के नेता सुरेश पुजारी, उत्तर प्रदेश के पार्षद महेंद्र सिंह, दिल्ली के सांसद महेश गिरि और जम्मू कश्मीर के पार्टी नेता फारुक खान हैं।

मुख्तार अब्बास नकवी और बंडारु दत्तात्रेय के केंद्रीय मंत्री बनने तथा रघुबर दास के झारखंड का मुख्यमंत्री बनने से ये स्थान खाली हुए थे। जेपी नड्डा, राजीव प्रताप रुडी और राम शंकर कटारिया के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से महासचिव के पद खाली हुए थे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार