Tuesday, November 26, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीकार पर गाय का गोबर पोतकर भारी गर्मी से पाया छुटकारा

कार पर गाय का गोबर पोतकर भारी गर्मी से पाया छुटकारा

तेज गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों में एसी, कूलर वगैरह का इंतजार करते हैं। कार, बस में धूप की तपिश बचने के लिए भी एसी का सहारा लेते हैं। लेकिन एक गुजरात की एक महिला ने गर्मी से बचने के लिए अनोखा तरीका खोजा है। महिला ने अपनी कार को ठंडा रखने के लिए उसे पूरा गाय के गोबर से लेप दिया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अहमदाबाद की रहने वाली सेजल शाह ने अपनी कार के साथ ये अनोखा कारनाम किया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक सेजल ने कहा, ‘गर्मी असहनीय होती जा रही है। मैंने गाय के गोबर का इस्तेमाल अपने घर के फर्श में किया था, इसी से अनुभव लेते हुए मैंने सोचा क्यों न मैं अपनी कार के साथ भी यही करूं।’

इसके अलावा फेसबुक पर रूपेश गौरंग दास ने इस कार की फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है. रूपेश के पोस्ट के मुताबिक महिला का नाम सेजल शाह बताया गया है। रूपेश ने लिखा, ‘अब तक का सबसे अच्छा गाय के गोबर का इस्तेमाल जो मैंने देखा है। ये अहमदाबाद में है। 45 डिग्री के तापमान से निजात पाने और कार को गर्म होने से बचाने के लिए। मिसेज सेजल ने ठंडा रखने के लिए अपनी कार को गाय के गोबर से लेप दिया।’

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार