कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर ही सीधा हमला बोल दिया है । अय्यर ने कहा कि मनमोहन को 2009 में फिर से पीएम बनाना ठीक निर्णय नहीं था। अय्यर ने कहा कि उन्होंने पहले भी मनमोहन को पीएम बनाने पर सवाल उठाए थे लेकिन तब किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। अय्यर ने पार्टी के पुनर्गठन की मांग की तथा कहा कि कांग्रेस को विपक्ष में बैठकर आत्मविश्लेषण करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित व अशोक गहलोत भी पार्टी पर निशाना साध चुके हैं। शीला ने विधानसभा चुनाव में हार के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं गहलोत हार का ठीकरा केंद्र पर फोड़ चुके हैं।