नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (National Pharmaceutical Pricing Authority) ने ने कई दवाओं के फॉर्मूलेशन के दाम तय कर दिये हैं. इसके साथ ही दवाओं पर होने वाला खर्च कम हो जाएगा. जिसका साफ तौर पर मतलब है कि आम आदमी के जेब से दवाओं पर होने वाला खर्च कम हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं डीटेल…
इन दवाओं को मिली छूट
115वीं बैठक में कहा गया कि शुगर, दर्द, बुखार, इंफेक्शन, हार्ट की दवा समेत मल्टी विटामिन और D-3 की अधिकतम कीमत तय कर दी गई है. इसके साथ ही NPPA ने 44 फॉर्मूलेशन के दाम तय किए हैं. Troikaa Pharma की 250mg/ml पेरासिटामोल इंजेक्शन को फिलहाल छूट दी गई है.
इस बैठक में साफ तौर पर कहा गया कि तय कीमत के अलावा कोई भी दवा कंपनी सिर्फ जीएसटी ही ले सकेंगी,इससे ज्यादा किसी से भी कीमत वसूलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. इसमें यह भी कहा गया कि सभी Stakeholders यानी Retailers, Stockists को देनी होगी कीमतों में बदलाव की जानकारी 15 दिनों के अंदर ही देनी होगी. आदेश का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर Essential Commodities Act के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।