राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय कोटा के डॉ एस आर रंगनाथन कन्वेंशनल हॉल में स्वामी विवेकानंद स्मृति मे आयोजित युवा चेतना पखवाड़ा के तहत भाषण, निबंध लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता मे कक्षा-4 मे दयानन्द एंग्लो वेदीक विधालय मे अध्यययनरत नव्या शर्मा प्रथम स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर कक्षा-5 मे माँ भारती इन्टरनेशनल विधालय मे अध्ययनरत चित्रांक सक्सेना तथा तीसरे स्थान पर सिमरन दीक्षित रही।
पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर आकृति, द्वितीय पर अमन एवं त्रतीय स्थान पर निहाल रहे। निबंध लेखन मे डेयर प्रथम स्थान पर, मोहित द्वितीय स्थान पर एवम जीविका मेरोठा त्रतीत स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार मे लावण्या,रमन प्रमुख हे। डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया की इन प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों और सिद्धांतों को समझने, व्यक्त करने और उन पर आधारित उत्कृष्ट निबंध लिखने का है।