Friday, November 29, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिएम.सी.यू. के सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों का सत्रारम्भ

एम.सी.यू. के सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों का सत्रारम्भ

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों के सत्रारंभ समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालयों का असल कार्य सिखाने का वातावरण बनाना है। उन्होंने विद्यार्थियों से समाज सेवा व अपने ज्ञान की वृद्धि की बात कही। प्रो. कुठियाला ने समाज व प्रकृति से संवाद की बात पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह जहाँ भी है, जिस क्षेत्र में है, वह अपना पूर्ण देकर उस कार्य को करें, जिससे राष्ट्र प्रगति कर सकेगा। प्रो. कुठियाला ने विद्यार्थियों को बताया कि जिस तरह सत्रारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उसी तरह सांध्यकालीन पाठ्यक्रम का दीक्षान्त समारोह भी आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हमें अपना सरोकार बड़ा रखना चाहिए। जब हम समाज की चिन्ता करते हैं तो समाज हमारी चिन्ता करता है लेकिन जब हम खुद की चिन्ता करते हैं तो फिर हमारी चिन्ता कोई नहीं करता। प्रो. कुठियाला ने कहा कि वैश्वीकरण के युग में आज की आवश्यकता है कि मानव आपस में संवाद करने के साथ प्रकृति और पशु-पक्षियों के साथ भी संवाद स्थापित करें।

Captureकार्यक्रम के प्रारंभ में निदेशक, सांध्यकालीन पाठ्यक्रम श्री दीपक शर्मा ने सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों की उपयोगिता तथा महत्व पर प्रकाश डाला। श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान सत्र में विश्वविद्यालय में छः सांध्यकालीन पी.जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। जिनमें यौगिक स्वास्थ्य प्रबंधन एवं अध्यात्मिक संचार, वेव संचार, वीडियो प्रोडक्शन, डिजिटल फोटोग्राफी, इवेन्ट मैनेजमेन्ट एवं फिल्म पत्रकारिता शमिल है।

विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को बताया कि ये पाठ्यक्रम पार्ट टाइम अवश्य है परंतु ये किसी भी मायने में नियमित पाठ्यक्रमों से कम नही हैं। यह उन लोगों को तकनीकी शिक्षा देने का प्रयास है जो कार्य करते हुए अपनी पढाई जारी रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि समय प्रबंधन, अनुशासन और नियमितता का पालन करते हुए अपनी बुद्धि का पूर्ण उपयोग करें तो आप अपना लक्ष्य आसानी के साथ प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने विद्यार्थियों को इन पाठ्यक्रमों को गम्भीरता से नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहकर पूर्ण करने की सलाह दी। कार्यक्रम संचालन डॉ. अविनाश वाजपेयी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ पत्रकार विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

(दीपक शर्मा)
निदेशक, सांध्यकालीन पाठ्यक्रम

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार