रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु चाहते हैं कि भारतीय रेलवे के उनके सभी 14 लाख कर्मचारी काम के दौरान योगा का अभ्यास करें और इससे उनकी क्षमता पर भी कोई असर ना पड़े।
श्री प्रभु ने कहा कि, "योग किसी धर्मा के खिलाफ नहीं है। ये शरीर, दिमाग और आत्मा के लिए अच्छा है और इससे रेलवे कर्मचारियों की सेहत में सुधार आएगा। इसलिए मैं चाहता हूं कि हमारे सभी 14 लाख कर्मचारी योग का अभ्यास करे और फिट रहें।" इधर सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने अपने कर्मचारियों को योग कक्षाएँ शुरु कर दी है।
गौरतलब है कि रेलवे 25 मई से ही सीएसटी और मुंबई सेंट्रल योग कक्षाएँ चलाई जा रही है। सेशन कराती आ रही है। इसमें 30 से 40 कर्मचारियों के चार बैच चलाए जा रहे हैं।
श्री प्रभु ने कहा, 14 लाख रेल कर्मचारी योग करें
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।
RELATED ARTICLES