Saturday, December 21, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिद्वितीय पीएलएफ साहित्य महोत्सव में अशोक पाण्डेय सम्मानित

द्वितीय पीएलएफ साहित्य महोत्सव में अशोक पाण्डेय सम्मानित

भुवनेश्वर। जीकेसीएम भुवनेश्वर रिसर्च सेण्टर सभागार में हाल ही में द्वितीय पीएलएफ लिटरेरी महोत्सवः2023 आयोजित हुआ जो अनेकानेक उपलब्धियों के साथ संपन्न हो गया।गौरतलब है कि इसका आयोजन प्रयास  फाउण्डेशन ने भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से किया था ।

समापन समारोह के उद्घाटक  डॉ के.श्रीनिवास राव,सचिव,केन्द्रीय साहित्य अकादमी,नई दिल्ली,मुख्यअतिथि पद्मश्री डॉ.देवीप्रसन्न पटनायक, भुवनेश्वर, सम्मानित अतिथि प्रो.प्रफुल्ल कुमार महंती,साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त समालोचक,सम्मानित अतिथि पूर्व विधायक तथा सलाहकार परिचय लीटरेरी महोत्सव तथा पीएलएफ की चेयरमैन डॉ रोजलिन पाटशाणी मिश्रा,डॉ अमरेन्द्र खटुआ तथा मुख्य परामर्शदाता डॉ फणि महंती आदि मंचासीन थे।अवसर पर स्थानीय उत्कल-अनुज हिन्दी पुस्तकालय के संगठन सचिव अशोक पाण्डेय को उनकी अनेकानेक साहित्यिक उपलबंधियों के लिए डॉ के.श्रीनिवास राव,सचिव,केन्द्रीय साहित्य अकादमी,नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया।
इस  दो दिवसीय साहित्यिक साहित्य सम्मेलन में विभिन्न भाषाओं में अनुवाद को प्रोत्साहन देने पर सघन चर्चा हुई तथा अनुवाद को प्रोत्साहन स्वरुप अनेक लेखकों और कवियों की नव्यतम रचनाएं लोकार्पित हुईं।पुस्तक समीक्षा पर अनेक सत्र आयोजित हुए तथा साहित्यिक संगोष्ठी में देश-विदेश के अनेक साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। अपनी प्रतिक्रिया में अशोक पाण्डेय ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी हुई कि भुवनेश्वर में अनूठे ढंग के आयोजित लिटरेरी महोत्सव में  उन्हें डॉ के.श्रीनिवास राव,सचिव,केन्द्रीय साहित्य अकादमी,नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार