पिछले कुछ महीनों से सारा संसार वैश्विक महामारी करोना से तबाह है. इंसान के पास जितनी भी तदबीरें थी सब लगा लीं . पर आज भी पूरा संसार इसके सामने बेबस है. इधर कुछ दिनों से जिस तेज़ी से भारतवर्ष मे और खास तौर से मुंबई मे यह महामारी फैल रही है वह ख़ासी चिंताजनक है. एक निवेदन है. परमात्मा /भगवान बुद्ध/वर्धमान महावीर/अल्लाह/यीशु/गुरुनानक बड़े ही दयालु है. वह अपने बन्दो से ज़्यादा देर नाराज़ नही रह सकते। बिहार फाउंडेशन के सी ई ओ रवि शंकर श्रीवास्तव और मुंबई चैप्टर के चेयरमैन अभय कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप जिस किसी भी मज़हब के हों अपने ही तरीके से उस परम पिता परमेश्वर से ५ मिनट आर्त भाव से दिनांक २२ मई समय २.३० दोपहर को जो जहां रहे वहीं प्रार्थना करें और प्रकृति के प्रति किए अपने गुनाहों की माफी माँगें . हो सकता है चीज़ें सुधार जाएँ l
बिहार फाउंडेशन मुंबई के प्रवक्ता मनोज सिंह राजपूत ने कहा कि आज मनुष्य बहुत तरक्की कर चुका है, परमाणु बम, मिसाइल, उपग्रह आदि बना चुका है l अमेरीका जैसा शक्तिशाली देश इसके सामने घुटने टेक चुका है l इस ना दिखनेवाले कोरोना विषाणु की ना कोई दावा है और ना तो परमाणु बम से मार सकते हैं नहीं मानव निर्मित किसी हथियार से l ऐसे में बचाव और प्रार्थना ही काम आ सकता है l अतः सामाजिक दूरी का पालन करें और सुरक्षित रहें l
मनोज सिंह राजपूत
संयुक्त प्रवक्ता
बिहार फाउंडेशन मुंबई
www.biharfoundation.bihar.gov.in
www.bihatfoundation.umbai.in