Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeखबरेंखून की एक बूँद से पता चलेगी आपकी बीमारी

खून की एक बूँद से पता चलेगी आपकी बीमारी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने ऐसी किट बनाने में सफलता पाई है जिस पर मानव रक्त की एक बूंद पड़ते ही वह अपना रंग बदलने लगेगी। रक्त का यह बदलता रंग ही रक्त जनित बीमारी का नाम उजागर कर देगा। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि पीड़ित को रक्त की तमाम जांचों से मुक्ति और रोग के अनुरूप दवा व इलाज में बेहद सहूलियत। इस किट का लैब में सफल प्रयोग किया जा चुका है और अब यह किट परीक्षण के लिए मिशिगन (अमेरिका) में है।

इस किट को बनाने वाले रसायन शास्त्र विभाग के प्रो. मायाशंकर सिंह कहते हैं कि खून के रंग की अपनी भाषा होती है। जरूरत तो इसे पढ़ने की है। इसे ध्यान में रखकर मॉलिक्यूल बनाने में सफलता मिली है जो खून के बदलते रंगों की मदद से किसी भी मर्ज के चेहरे पर पड़ा गुमनामी का पर्दा चाक कर देगा। ब्लड टेस्ट की तमाम क्लीनिकल पेंचीदिगियों से छुटकारा मिल जाएगा। प्रो. सिंह कहते हैं कि हार्स रैडिस परास्किडेज "एंजाइम" के जरिये यह उपलब्धि हासिल हुई है।

अमेरिका में परीक्षण : प्रो. सिंह कहते हैं कि रोगों को जानने के लिए तमाम तरह के उपकरण विकसित हैं। उनका यह शोध खून को केंद्र में रखकर किया गया है। यहां से निकला सिद्धांत मिशिगन डायग्नोस्टिक (अमेरिका) को भेजा गया है और वहां इसका परीक्षण भी चल रहा है। परिणाम उत्साहजनक मिले हैं। वर्ष २०१४ के आखिर तक इस किट के बाजार में आने की संभावना है।

तमाम जांचों से छुट्टी संभव : प्रो. सिंह कहते हैं कि केवल इतना ही नहीं, इसके माध्यम से शरीर की आंतरिक संरचना की गतिविधियों को भी जाना जा सकेगा। खून के जरिए एड्स, डायबिटीज, टाइफाइड, पीलिया, किडनी जैसे रोगों की जानकारी होती है।

साभार- दैनिक नईदुनिया से

.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार