1

कीस के 26 छात्रों को व्याख्याता पद पर नियुक्ति मिली

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित विश्व के सबसे बडे आदिवासी आवासीय डीम्ड विश्वविद्यालय के कुल 26 मेधावी बच्चों को ओडिशा स्टेट सेलेक्शन बोर्ड(एसएसबी)द्वारा भुवनेश्वर के ऑटोनमस कालेजों में पढाने कि लिए लेक्चरशिप का ऑफर मिला है। चयनित मेधावी बच्चे भुवनेश्वर के ऑटोनमस कालेजों में ओडिया, वाणिज्य, इतिहास, अर्थशास्त्र, एडुकेशन, दर्शनशास्त्र और गणित आदि विषय पढाएंगे।

 कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो. अच्युत सामंत ने चयनित सभी बच्चों को पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें अभिनंदित किया और उसने यह अपेक्षा की कि वे अपनी नई जिम्मेदारी को जिम्मेदारी समझकर तथा कीस की मर्यादा का ध्यान रखकर निभाएंगे।