Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंच1 जुलाई से ऑनलाई बुकिंग पर वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा

1 जुलाई से ऑनलाई बुकिंग पर वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा

रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई से रेल्वे में नए नियमों की घोषणा की है। नए नियमों के मुताबिक 1 जुलाई से ऑनलाइन बुकिंग पर वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा हालांकि तत्काल टिकट कैंसल कराने पर अब से आधा पैसा रिफंड हो जाएगा। रेलवे ने घोषणा की है सभी प्रीमियम ट्रेनों में जल्दी ही कोच की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

रेलवे बोर्ड के संस्थापन निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि जो इस एप्लिकेशन के लिए गंभीर नहीं है, उनकी संख्या रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है।

क्या बदलाव हुए हैं:
1. 1 जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और बाकी सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस की तरह सुविधा ट्रेन चलाई जाएंगी। ये सभी ट्रेन प्रीमियम ट्रेन के व्यस्त रूट्स पर चलाने की तैयारी है। सुविधा ट्रेन में किसी को भी वोटिंग टिकट नहीं दिया जाएगा सभी को कन्फर्म टिकट मिलेगा।

2. एसी फर्स्ट और सेकंड का टिकट कैंसल कराने पर 100 रुपए अतिरिक्त काटे जाएंगे।

3. एसी थर्ड के लिए 90 रुपए और स्लीपर क्लास का टिकट कैंसल कराने पर 60 रुपए अतरिक्त काटे जाएंगे।

4. अच्छी खबर है कि तत्काल टिकट कैंसल कराने पर अब 50% किराया वापस होगा।

5. ट्रेन में पैसेंजर के लिए वेकअप कॉल डेस्टिनेशन फैसिलिटी शुरू की जाएगी।

6. राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के लिए 1 जुलाई से पेपरलेस टिकट मिलेगी। इन ट्रेनों में मोबाइल टिकट वैलिड रहेगा। इन ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए जाएंगे।

7. 1 जुलाई से तत्काल बुकिंग की टाइमिंग बदलेगी। एसी कोच के लिए तत्काल विंडो सुबह 10 बजे से 11 बजे तक खुलेगी साथ ही स्लीपर कोच के लिए सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच तत्काल बुकिंग करा सकेंगे।

8. नए नियमों के तहत कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपए में सात दिनों के लिए एक कोच बुक करवा सकता है। इसके आलावा नौ लाख रुपए देकर कोई भी व्यक्ति या ऑर्गनाइजेशन सात दिनों के लिए 18 डिब्बों की पूरी ट्रेन बुक करवा सकता है।

9. अगर किसी को 18 डिब्बों से ज्यादा की जरूरत होगी, तो एक कोच के लिए 50 हजार रुपए एडिशनल जमा कराने होंगे। अगर सात दिन से ज्यादा कोच या रेलगाड़ी की लेनी हो तो इसके लिए रोजाना के हिसाब से एक कोच के लिए 10 हजार रुपए देने होंगे।

10. रेलवे में ओपन जॉब प्रॉसेस के लिए अब 500 रुपए फीस देनी होगी। अभी यह 100 रुपए थी।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार