Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेट्विटर पर भिड़े राजदीप और अनुपम खेर

ट्विटर पर भिड़े राजदीप और अनुपम खेर

इंडिया टुडे के सलाहकार संपादक व वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्विटर पर उनके कमेंट को लेकर किए जा रहे हमले के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर बॉलिवुड अभिनेता अनुपम खेर से एक विवाद के बाद उन्होंने अपने ट्वीट कम करने की बात कही है।

ट्विटर पर दोनों के बीच विवाद राजदीप सरदेसाई के शिवसेना के कथित पाखंड को लेकर किए गए एक ट्वीट के बाद शुरू हुआ। राजदीप के कमेंट के जवाब में अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडितों की दशा को लेकर सरदेसाई की देशभक्ति पर सवाल खड़े कर दिए।

राजदीप के रात में आने वाले टीवी शो पर शो में अनुपम खेर से शिवसेना की ओर से सुधीन्द्र कुलकर्णी पर किए गए हमले और लेखकों के साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने पर फिल्मी हस्तियों की चुप्पी को लेकर सवाल पूछे गए। जब राजदीप ने अनुपम खेर से सवाल किया कि वह मीडिया को कैसे टारगेट कर सकते हैं वह तो मैसेंजर है तो अनुपम ने तुरंत कड़े शब्दों में राजदीप को जवाब दिया। अनुपम खेर ने कहा, आप मुद्दों को टारगेट करने के लेकर बहुत सलेक्टिव हैं। आपको सरकार से दिक्कत है। आपको मोदी से दिक्कत है। मैं इसे देख सकता हूं। मैं इसे महसूस भी कर सकता हूं।

इसके बाद फिर खेर और राजदीप की वार्ता टि्वटर पर आ गई। राजदीप ने अनुपम खेर के बारे में किए गए एक ट्वीट को डिलीट कर दिया। जब खेर ने उसे हाईलाइट किया तो राजदीप ने माफी मांग ली। राजदीप ने कहा, मैंने ट्वीट डिलीट कर दिया है क्योंकि मुझे लगता है कि वह काफी व्यक्तिगत और गरिमा के खिलाफ था। इस एपिसोड के बाद राजदीप ने कम ट्वीट करने का वादा किया।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार