Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeव्यंग्यघोड़े की टांग पे, जो मारा हथौड़ा

घोड़े की टांग पे, जो मारा हथौड़ा

बचपन में गाय पर निबन्ध लिखा था. दो बिल्ली के झगड़े में बन्दर का न्याय देखा था. गुलजार का लिखा गीत ‘काठी का घोड़ा, घोड़े की दुम पे जो मारा हथौड़ा’ भी मिलजुलकर खूब गाया था. लेकिन ये क्या घोड़े की दुम पर, हथौड़ा नहीं मारा गया बल्कि उसकी टांग तोड़ी गयी. देखो भाई दाल में कुछ भी काला नहीं है, पूरी की पूरी दाल सफ़ेद है.

बहुत दिनों से महसूस हो रहा है कि प्राचीन किस्सागोई और प्राचीन प्रतीक अब गुजरे ज़माने की बात नहीं है. ये तो भला हो हमारे बुजुर्गों का जिनकी कही हुई बात समय-समय पर याद आ जाती है यही कि बड़ों की कही हुई बात और घर में रखी हुई वस्तु, कभी न कभी काम आ ही जाती है. इसलिए आज फिर से प्राचीन इतिहास से घोड़े को निकाला गया है. देखो भाई जब वर्तमान में कोई हीरो न हो जो अपने समय का प्रतिनिधित्वकर सके तभी तो इतिहास से अपने अपने गिरोह के लिए ऐतिहासिक महापुरुष या प्रतीक तो लाने ही पड़ते हैं.

मुझे ऐसा लगता है कि इतिहास में दबे उन सभी पात्रों और प्रतीकों को निकलने का सही समय आ गया है. जब गाय माता, भारत माता की जय और देशद्रोह जैसे मुद्दे फीके पड़ने लगेंगे तो घोड़े को बाहर निकालना पड़ेगा ही. आप जानते ही हैं कि यह साधारण घोड़ा नहीं है- जिताऊ घोड़ा है, कमाऊ घोड़ा है, राज्य को जीतने वाला घोड़ा है. गाय माता को अपने हाल पर इसलिए छोड़ दिया गया है ताकि उसको जब चाहे घर लाया जा सके.

घोड़े को तभी छोड़ा जाता है जब दिग्विजय करनी हो, अश्वमेघ करना हो. अपनी विजय पताका को लहराना हो. सब जानते हैं कि जब घोडा दौड़ता है तो उसके साथ गधे, जेबरा, टट्टू और खच्चर भी दौड़ते हैं. रेस में जीतता घोडा ही है. घोड़े को जिताने के लिए घुड़सवार क्या नहीं करता, सालभर उसकी सेवा करता, समय आने पर रेस में लगा देता है. खूब पैसा लगवाया जाता है. पैसा लगाने वाले चूँकि रेस में दौड़ने वाले सभी घोड़ों पर पैसा लगाते हैं. हारे या जीते, महाजन को सभी से भरपूर पैसा बनाने का मौका मिलता है. समय समय पर रेस में दौड़ने वाले घोड़ों को सेना में भर्ती कर लिया जाता है. लड़ाई लड़ने के लिए भी और जब राजा हार रहा हो तब भी उसी घोड़े का इस्तेमाल होता है.

घोड़ा अश्वमेघ के लिए छोड़ा जा चुका है. अश्वमेघ यज्ञ की पूरी तैयारी हो चुकी है. अश्व नदी के तट पर अश्वमेघ नगर बसाया जा चुका है. बस नगर के राजा का घोषित होना बाकी है. पूरी दुनिया यह अच्छी तरह से जानती है अमृत मंथन के दौरान निकले चौदह रत्नों में से एक उच्च अश्व घोड़ा भी निकला था. देहरादून में जो घोड़ा अश्वमेघ के लिए छोड़ा गया है. वह भी अमृत के समान है. उसके विजयी होने का मुझे लेश मात्र भी संशय नहीं है.

चूँकि घोड़े कभी-कभी बेलगाम भी हो जाते हैं शायद इसीलिए घोड़े की टांग तोड़ी गयी है. भूल चूक होने पर लगड़े घोड़े की दुहाई दी जा सके. इसका जानवरों की संवेदना से बिलकुल भी न जोड़ा जाये. कुत्ता, चूहा, हाथी बैल आदि भी अब अपने अच्छे दिन आने की बाट जोह रहे हैं. मुझे यकीन है, अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिन इनके भी अच्छे ही होंगे.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार