Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeशेरो शायरीचिराग़ बन के किसी तौर जगमगाओ तो ..

चिराग़ बन के किसी तौर जगमगाओ तो ..

उर्दू शायरी में नौहागीरी यानि विलाप को अत्यधिक प्रधानता दी जाती है । विशेषकर मुस्सिम शायर लोगों की भावनाओं को उकसाने के लिए एक से बढ़कर एक भावनात्मक शेर कहते रहते हैं । ऐसी ही कुछ बातों पर टिप्पणी स्वरूप है यह ग़ज़ल ।

जहाँ रहो हो वहाँ रौशनी लुटाओ तो ।
चिराग़ बन के किसी तौर जगमगाओ तो ।।

जो क़र्ज़ सर पै उठाए भटक रहे हो तुम ।
भले ही किस्त में लेकिन उसे चुकाओ तो ।।

जो ये जहान तुम्हारे लिये मुफ़ीद नहीं ।
सुकूँ कहाँ है ज़रा हमको भी बताओ तो ।।

चलो क़बूल किया सिर्फ़ तुम ही हो सच्चे ।
मगर ख़ुदा की डगर पै क़दम बढाओ तो ।।

सुधार अब तो फ़क़त बेटियों के बस में है ।
भरोसा करके कभी इनको आज़माओ तो ।।

मज़ा न आवै तो बेशक उतार लेना फिर ।
पर एक बार तुम अपनी पतंग उड़ाओ तो ।।
हुनर-नवाज़ नहीं छूते पोरुओं से थन ।
सहर भी होगी मगर रात को बिताओ तो ।।

तुम्हें पसंद नहीं थे जो दूसरों के रंग ।
उन्हीं में डूबे पड़े हो स्वयं, बताओ तो ।।

मुकुट, मुँडासे, विजयमाल सब तुम्हारे हैं ।
हुज़ूरे-वाला मगर अपना सर झुकाओ तो ।।

नवीन सी. चतुर्वेदी
मुम्बई
+91 9967024593
Webpage: http://www.saahityam.org/
Facebook: https://www.facebook.com/navincchaturvedi
Twitter: https://twitter.com/navincchaturved
E Formates – http://issuu.com/navinc.chaturvedi
रोजी-रोटी – http://www.vensys.biz/

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. वाह नवीन भाई वाह… बेहतरीन ग़ज़ल हुई है…हर शेर कमाल का तराशा है आपने… जिंदाबाद…

Comments are closed.

- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार