कोटा। वर्धमान महावीर खुला विश्व विद्यालय कोटा के कुलपति डॉ. कैलाश सोढानी ने पूर्व संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग डॉ. प्रभात कुमार सिंघल के पर्यटन पर आधारित लेखन पर कहा की आप तो हमारे लिए पर्यटन संबधी कोर्स और स्टूडेंट के लिए रिसोर्स पर्सन के रूप में उपयोगी हो सकते हैं। हाल ही में डॉ. सिंघल ने अपनी नवीनतम पुस्तकें “अलबेले मेले और उत्सव” एवं “नई बात निकल कर आती है” (संस्मरण) उन्हें भेंट की थी।
डॉ.सिंघल ने उन्हें अवगत कराया कि पुस्तक में भारत के 22 राज्यों के 80 परंपरागत मेलों और पर्यटन उत्सवों को शामिल किया गया है। भारत और राजस्थान के संदर्भ में पर्यटन, कला, संस्कृति के विविध आयामों पर 25 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा यह कार्य तो अद्भुत है, आपके अनुभव का लाभ हमारे विद्यार्थियों को दिलाएंगे। उल्लेखनीय है कि इनकी पुस्तकों की एक प्रदर्शनी विगत दिनों राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में आयोजित की गई थी।